Move to Jagran APP

कैंप में छात्रों को बताया शिक्षा का अधिकार

यात कालेज आफ ला रैलमाजरा के लीगल एड क्लीनिक के टीम मेंबरों ने अरुणा आसिफ अली मेमोरियल ट्रस्ट चंडीगढ़ में कानूनी संबंधी जागरूकता कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 10:05 PM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 10:05 PM (IST)
कैंप में छात्रों को बताया शिक्षा का अधिकार
कैंप में छात्रों को बताया शिक्षा का अधिकार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रयात कालेज आफ ला रैलमाजरा के लीगल एड क्लीनिक के टीम मेंबरों ने अरुणा आसिफ अली मेमोरियल ट्रस्ट चंडीगढ़ में कानूनी संबंधी जागरूकता कैंप लगाया। कैंप के कोआर्डिनेटर डा. आकाशदीप चौधरी ने बताया कि कैंप में स्कूली बच्चों को शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया। रयात ग्रुप के चेयरमैन एनएस रयात और डा. संदीप सिंह कोड़ा मैनेजिग डायरेक्टर ने लीगल एड क्लीनिक के इस कार्य की प्रशंसा करते कहा कि इस तरह के कैंप आयोजित करना और जागरूकता प्रदान करना समाज की तरक्की में एक अहम योगदान डालता है। इस मौके पर लीगल एड क्लीनिक के टीम सदस्यों में हिया शर्मा, पियूश, प्रिया, आदित्या और अन्य विद्यार्थियों ने भी शिरकत की। नेस संबंधी एक दिवसीय कैंप लगाया संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बीबी शरन कौर खालसा कालेज में साइंस और हिदी अध्यापकों के लिए नेस संबंधी एक दिवसीय कैंप लगाया गया। इसकी शुरुआत प्रोफेसर जगरूप सिंह और प्रोफेसर तेजिदर कौर ने की। कैंप में ब्लाक नोडल अफसर रजिदर सिंह, लेक्चरार अवतार सिंह धनोआ और जगदीप सिंह भी विशेष शामिल हुए। ब्लाक मेंटर तेजिदर सिंह ने बताया कि कैंप में 34 अध्यापकों ने भाग लिया। सतनाम सिंह, शीतल चावला और श्वेता वालिया ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर ड्यूटी बखूबी निभाई। कैंप में 90 फीसद बिजली शिकायतों का किया समाधान संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पावरकाम उपमंडल कार्यालय नूरपुरबेदी में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। एसडीओ पावरकाम कार्यालय नूरपुरबेदी ब्रिकम सैनी की अगुआई में लगाए गए इस कैंप दौरान सहायक इंजीनियर हरिद्रजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को पावरकाम अधिकारियों के समक्ष रखा। इनमें से 90 फीसद शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। एक्सईएन हरिदरजीत सिंह ने कहा कि पावरकाम उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सुविधा देने और अन्य समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए वचनबद्व है। आज उपमंडल कार्यालय कीरतपुर साहिब में भी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीओ बिक्रम सैनी, जेई सुरजीत सिंह, जरनैल सिंह अन्य बिजली अधिकारी के अतिरिक्त विभिन्न गांवों के उपभोक्ता उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.