Move to Jagran APP

एसजीपीसी ने भी घर- घर शुरू की खाने की सुविधा

कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए एसजीपीसी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब से खाने का प्रबंध शुरू किया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 10:39 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 10:39 PM (IST)
एसजीपीसी ने भी घर- घर शुरू की खाने की सुविधा
एसजीपीसी ने भी घर- घर शुरू की खाने की सुविधा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए एसजीपीसी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब से खाने का प्रबंध शुरू किया है। आनंदपुर साहिब हलके से एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने बताया कि अगर आसपास के इलाके में कोई भी कोरोना पाजिटिव मरीज जो अपने खाने का प्रबंध नहीं कर कर सकता है, तो वह तख्त श्री केसगढ़ साहिब के प्रबंधकों के साथ संपर्क कर अपने घर का पता दे, जिसके बाद वालंटियर उसके घर जाकर उसे दो टाइम का खाना देंगे। इस के लिए 94170-36362, 82888-88585 व 99145-32307 पर संपर्क किया जा सकता है। पाजिटिव मरीजों संबंधी भाई जैता जी सिविल अस्पताल से पूरी जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद सेहत विभाग की खुराक मुताबिक ही खाने के प्रबंध कर मरीज तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ तख्त साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह, एडीशनल मैनेजर हरदेव सिंह, यूथ अकाली दल के प्रधान संदीप सिंह कलोता, जत्थेदार सुरिदर सिंह मटौर, जत्थेदार संतोख सिंह, मनिदरपाल सिंह मनी, सतनाम सिंह झज्ज, बाबा मलकीत सिंह, सुखविदर सिंह बिट्टू, परमजीत सिंह पम्मा व दविदर सिंह ढिल्लों उपस्थित थे। कोरोना पीड़ितों के लिए घर- घर पहुंचाया खाना संवाद सूत्र, मोरिडा: शिअद के हलका चमकौर साहिब के इंचार्ज हरमोहन सिंह संधू और जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ी आंतरिक कमेटी मेंबर टीम के सदस्यों ने एसजीपीसी की अगुआई में कोविड-19 पीड़ितों को घर- घर खाना पहुंचाया। हलका चमकौर साहिब के यूथ प्रधान दविदर सिंह मझैल डूमछेड़ी ने बताया कि मोरिडा शहर में कोरोना पीड़ित परिवारों से लगभग संपर्क कर लिया गया है, जिनको दोपहर और शाम का खाना दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी जरूरतमंद 9855456210, 94170-37060,9592018542, 9041400025, 98144-12991, 9888372024, 94636-53271 व 73550-00024 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर खाना मंगवा सकता है। इस मौके पर जुगराज सिंह मानखेड़ी, सर्किल प्रधान मोरिडा अमृतपाल सिंह खट्टड़ा, परमिदर सिंह बिट्टू कंग, धरमिदर सिंह कोटली, जगविदर सिंह पम्मी सैनी, सुरजीत सिंह ताजपुरा पूर्व सरपंच, जसमीत सिंह, सुखबीर सिंह सुक्खा यूके, अमरिदर सिंह हैली, जरनैल सिंह सक्खोमाजरा, अमरजीत सिंह, सरप्रीत सिंह, ऋशू सूद व नवरीत सिंह मावी भी उपस्थित थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.