विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता किए सम्मानित
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग सेकेंडरी शिक्षा के निर्देश पर तथा जिला शिक्षाधिकारी जरनैल सिंह सहित उप जिला शिक्षाधिकारी सुरिदर पाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लाक सलोरा में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का इनाम वितरण समारोह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहरामपुर जिमींदारा में करवाया गया।

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग सेकेंडरी शिक्षा के निर्देश पर तथा जिला शिक्षाधिकारी जरनैल सिंह सहित उप जिला शिक्षाधिकारी सुरिदर पाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लाक सलोरा में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का इनाम वितरण समारोह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहरामपुर जिमींदारा में करवाया गया।
समागम की अध्यक्षता प्रिसिपल रूची ग्रोवर तथा डीएम विज्ञान सतनाम सिंह पुरखाली ने की। ब्लाक सलोरा से जुड़े स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित माडलों का प्रदर्शन किया। मिडल स्तर पर सरकारी मिडल स्कूल दुलची माजरा की ईशमीत कौर ने पहला, स्कूल बहरामपुर जिमिदारा के गुरविदर सिंह ने दूसरा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर ग्रेवाल की गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सेकेंडरी वर्ग में सरकारी स्कूल बहरामपुर जिमींदारा की हरप्रीत कौर ने पहला, फूलपुर ग्रेवाल की जसकरणबीर कौर ने दूसरा व झल्लियां कलां स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद इन सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में जसविदर कौर सहित दीपा रावल, बहादुर सिंह, हरिदर कौर, लेक्चरर वरिदर कुमार ने विशेष योगदान दिया।
Edited By Jagran