Move to Jagran APP

730 लोगों की नेत्र जांच, 95 आपरेशेन को चयनित

नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव सरथली के शिव मंदिर में राष्ट्रीय संत महंत मोहन गिरि महाराज के नेतृत्व में आंखों का 34 वां विशाल मुफ्त ऑपरेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप का उदघाटन नगर सुधार ट्रस्ट रूपनगर के पूर्व चेयरमैन डॉ.आरएस परमार द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 05:22 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 05:22 PM (IST)
730 लोगों की नेत्र जांच, 95 आपरेशेन को चयनित

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव सरथली के शिव मंदिर में राष्ट्रीय संत महंत मोहन गिरि महाराज के नेतृत्व में आंखों का 34वां विशाल मुफ्त ऑपरेशन कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन नगर सुधार ट्रस्ट रूपनगर के पूर्व चेयरमैन डॉ. आरएस परमार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को परोपकारी कार्यों में योगदान देते हुए पुण्य कमाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंत मोहन गिरि महाराज द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य संस्थाओं के लिए एक मिसाल हैं। जिसका अनुसरण करके संगत भी दृढ़ता के साथ समाज सेवा में योगदान डालने के लिए आगे आए।

loksabha election banner

इस मौके दून सभा के संरक्षक पंडित राम तीर्थ जेतेवाल तथा रूपनगर के एमसी हर¨मदरपाल ¨सह भूंडी वालिया ने भी महंत मोहन गिरि महाराज द्वारा सामाजिक व धार्मिक दिशा में दिए जा रहे योगदान की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके महंत मोहन गिरि महाराज ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में अथाह श्रद्धा होने के साथ-साथ उनकी धार्मिक स्थानों से भी भारी आस्था जुड़ी हुई है। जिसके कारण संगत दीन-दुखियों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी संगत के सहयोग के साथ सामाजिक कार्य जारी रखेंगे। इसके उपरांत कैंप में डॉ. चरनजीत ¨सह ने 730 मरीजों की जांच की। जिनमें से ऑपरेशन के लिए 95 मरीजों का चयन किया गया। इन मरीजों के मंदिर की ओर से मुफ्त लैंस डाले जाएंगे। इस मौके करीब 250 मरीजों को मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। इस मौके संस्था यूनाइटिड सिख मिशन कैलीफोर्निया (यूएसए) के रछपाल ¨सह, अवतार ¨सह, दलजीत ¨सह, मास्टर दर्शन कुमार, सरपंच विजय कुमार, अमृत लाल, बॉबी धवन, व¨रदर वर्मा, बालकृष्ण बिट्टू, शशि बाला, सुष्मा जोशी, अरूण ¨सगला व प्रधान मोहन ¨सह सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.