Move to Jagran APP

अकाली दल और धार्मिक संगठनों के वर्करों ने भाजपा नेता ग्रेवाल के खिलाफ किया रोष मार्च

शरोमणि अकाली दल बादल की जिला इकाई और धार्मिक संगठनों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह के बयान पर भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 12:50 AM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 12:50 AM (IST)
अकाली दल और धार्मिक संगठनों के वर्करों ने भाजपा नेता ग्रेवाल के खिलाफ किया रोष मार्च
अकाली दल और धार्मिक संगठनों के वर्करों ने भाजपा नेता ग्रेवाल के खिलाफ किया रोष मार्च

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शिरोमणि अकाली दल बादल की जिला इकाई और धार्मिक संगठनों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह के बयान पर भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। रूपनगर के शहीद भगत सिंह बेला चौक में एसएचओ रूपनगर सुनील कुमार को मांगपत्र सौंपा, जिसमें भाजपा नेताओं हरजीत सिंह ग्रेवाल, कुलवंत बाठ और इकबाल सिंह लालपुरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले अकाली दल, यूथ अकाली दल और महिला अकाली दल और एसजीपीसी के पदाधिकारियों और वर्करों ने गुरुद्वारा सिंह सभा से शहीद भगत सिंह चौक तक रोष मार्च निकाला। गुरुद्वारा सिंह सभा में अकाली नेताओं ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने जो बयान दिया था कि केंद्र में बनी भाजपा की अगुआई वाली सरकार ईवीएम से बनी सरकार है और ये लोकतांत्रिक तरीके से अस्तित्व में नहीं आई। यही हाल रहा तो सिख कौम में बहरूपिये घुसे हुए हैं, उन्हें पहचानने की जरूरत है। अकाली नेताओं ने कहा कि ये बयान सच्चा है इसलिए भाजपा के बहरूपिये सिख नेता तिलमिला रहे हैं और अपनी बौखलाहट में जत्थेदार हरप्रीत सिंह के बयान को लेकर तरह तरह के बयान दे रहे हैं। हरजीत सिंह ग्रेवाल व अन्य नेता भी यही काम कर रहे हैं। फिर लोगों के गुस्से को देखते हुए अपने दिए बयानों पर माफी मांग रहे हैं। इस एकत्रीकरण के दौरान इस मौक पर एसजीपीसी सदस्य अजमेर सिंह खेड़ा, हलका चमकौर साहिब के इंचार्ज हरमोहन सिंह संधू, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़, अकाली दल महिला की जिला प्रधान कुलविदर कौर विर्क, गुरुद्वारा कलगीधर पाठशाला के प्रधान मनिदरपाल सिंह साहनी ने भी संबोधित किया। इस मौक पर यूथ अकाली दल के जिला प्रधान संदीप सिंह कलौता, हरजीत कौर, कुलजिदर सिंह लालपुर, हेमराज झांडियां, रविदर सिंह खेड़ा,म नदीप सिंह मुसापुर, डा.जगदीश सिंह अकबरपुर, अमनदीप सिंह मांगट, जसविदर सिंह, अमृतपाल सिंह खटड़ा, मनमोहन सिंह ढाहे, दलजीत सिंह, भूट्टों, रविदर सिंह ढक्की, अमरिदर सिंह हैली, सवर्ण सिंह, गुरमुख सिंह सैनी, हरजीत सिंह हवेली, रूपिदर सिंह लखेवाल, कुलवंत सिंह सैनी, करनैल सिंह तंबड़, मनजिदर सिंह धनोआ, चौधरी वेद प्रकाश, नवजोत सिंह छतवाल, मनप्रीत सिंह गिल, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान अमरजीत सिंह सत्याल, सचिव चरन सिंह भाटिया मौजूद थे।

loksabha election banner

हाथ खड़े करके किया संगत ने प्रस्ताव पास

एकत्रीकरण को संबोधित करते हुए एसजीपीसी के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान सदस्य अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि भाजपा के ये नेता खुद को गुरु के सिख या सिख विद्वान कहलवाते हैं। ये सिखी के भेस में कौम के गद्दार हैं। सिख भेस में होने के बावजूद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के खिलाफ बोलकर सिख मर्यादा का हनन किया है। उन्होंने संगतों को अपील की कि ऐसे लोगों को मुंह न लगाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की इन नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावना की धारा लगाकर एफआइआर दर्ज की जानी चाहिए। चावला ने प्रस्ताव पेश किया कि जब तक ये नेता अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर माफी न मांगें तब तक इन्हें संगत मुंह न लगाए। इस प्रस्ताव को मौके पर मौजूद एकत्रीकरण ने हाथ खड़े करके मंजूरी दी। इस मौके पर अकाल तख्त महान है, सिख दी शान है, के नारे लगाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.