कल बिजली बंद रहेगी
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन आते गोहलणी फीडर की अनिवार्य मरम्मत के लिए वीरवार को बिजली बंद रहेगी।

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन आते गोहलणी फीडर की अनिवार्य मरम्मत के लिए वीरवार को बिजली बंद रहेगी। स्थानीय सहायक कार्यकारी अभियंता के अनुसार बिजली की सप्लाई सुचारू बनाने के मकसद से की जा रही मरम्मत के चलते फीडर के अंतर्गत आते मोजोवाल, छोटेवाल, सेहजोवाल, हाजीपुर, दयापुर माजरी, भलड़ी, भट्टों, गोहलणी, बेला ध्यानी, कुलग्रां, संगतपुर, सुखसाल, सूरेवाल आदि गांवों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।
Edited By Jagran