संवाद सूत्र, मोरिडा: मोरिडा पुलिस ने शहर में दड़े सट्टे की खाइवाली करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ प्रदीप कुमार सीआइए स्टाफ रूपनगर ने बताया कि रजिदर कुमार वासी ऊंची घाटी को दड़े सट्टे की खाइवाली करते हुए काबू किया है। उससे दड़े सट्टे की पर्चियों सहित 2850 रुपये भी बरामद हुए हैं।
ट्रांसफार्मर से तांबा चुरा ले गए चोर
संवाद सूत्र, मोरिडा: मोरिडा के गांव ढोलणमाजरा में चोर एक किसान की मोटर पर लगे ट्रांसफार्मर से तांबा चुरा ले गए। किसान भजन सिंह ने बताया कि जब वह अपनी मोटर पर गया, तो मोटर के कमरे का ताला टूटा पड़ा था। चोर ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी करके ले गए थे। इस संबंधी उन्होंने मोरिडा सिटी पुलिस को सूचित कर दिया है। शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने के आरोप में युवक पर कर्स संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: भरतगढ़ पुलिस ने एक किशारी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस चौकी भरतगढ़ के इंचार्ज एसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने बयान दिए हकं कि वह पिछले करीब दो वर्ष से अपने परिवार सहित भरतगढ़ में किराए का मकान लेकर रह रहा है। बीती 12 फरवरी को उसकी बेटी बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक कहीं चली गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि लखविदर सिंह उर्फ लक्की निवासी गांव भरतगढ़ थाना कीरतपुर साहिब उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर कहीं भगा कर ले गया है। जिस दिन से उसकी बेटी घर से गई है, उसी दिन से आरोपित लखविदर सिंह भी घर से गायब है। एसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के पिता के बयान के आधार पर कार्रवाई कर लखविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!