Move to Jagran APP

नार्दर्न रेलवे फाटक बंद, मंत्री बैंस से सब वे बनाने की मांग

शहर से निकलते नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 के रास्ते बन रहे फोरलेन फ्लाईओवर के कारण नार्दर्न रेलवे के सी-88 फाटक को बंद कर दिए जाने से बढ़ चुकी परेशानी के मद्देनजर लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस से लोगों ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 06:31 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 06:31 PM (IST)
नार्दर्न रेलवे फाटक बंद, मंत्री बैंस से सब वे बनाने की मांग
नार्दर्न रेलवे फाटक बंद, मंत्री बैंस से सब वे बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर से निकलते नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 के रास्ते बन रहे फोरलेन फ्लाईओवर के कारण नार्दर्न रेलवे के सी-88 फाटक को बंद कर दिए जाने से बढ़ चुकी परेशानी के मद्देनजर लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस से लोगों ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। वाल्मीकि सभा नंगल के प्रधान तुलसी राम मट्टू, महासचिव रघुवीर सिंह ने मंत्री से यहां वैकल्पिक मार्ग या सब वे बनवाने की व्यवस्था के लिए हस्तक्षेप की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि सी-88 फाटक के बंद हो जाने से शहर के विभिन्न बाजारों की तरफ आने वाले हजारों लोग परेशानी झेल रहे हैं। नंगल डैम के डाउनस्ट्रीम पर बने श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी सभा ने व्यापक जनहित में यह मांग उठाने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री को यह बताया गया कि वे अपने स्तर पर यदि सफल प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से फाटक के बंद हो जाने के बाद से पैदा हो चुकी मुश्किलों के निवारण से लोग राहत पा सकते हैं। इस मौके पर बलबीर चंद, बिट्टू, सतपाल, विष्णु प्रभाकर, राम सिंह, अमन गिल आदि भी मौजूद थे। इस दौरान भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर चरणप्रीत सिंह, नगर कौंसिल के ईओ मनजिदर सिंह, म्युनिसिपल इंजीनियर युद्धवीर सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, एक्सीयन पीएस कटारिया आदि से बीबीएमबी से संबंधित मसलों के समाधान के लिए चर्चा की गई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के डा. संजीव गौतम, सोहन सिंह बैंस, वचित्र सिंह बैंस, सतीश चोपड़ा, प्रिस उप्पल, जसप्रीत सिंह जेपी आदि भी मौजूद थे। सतलुज सदन में सुनीें लोगों की समस्याएं

loksabha election banner

बैंस ने शहर के सतलुज सदन में पहुंचकर इलाका वासियों की समस्याएं सुनकर निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंत्री ने कहा है कि इलाके का सर्वपक्षीय विकास करवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को स्वच्छ सुशासन उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। मंत्री ने कहा कि प्रदेया सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार जनहित में प्रयास कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.