Move to Jagran APP

वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सतलुज पर जल्द बने राहत का रास्ता

नंगल में एनएच के रास्ते निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर का काम आने वाले करीब आठ माह तक भी पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 05:52 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 10:19 PM (IST)
वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सतलुज पर जल्द बने राहत का रास्ता
वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सतलुज पर जल्द बने राहत का रास्ता

सुभाष शर्मा, नंगल: नंगल में एनएच के रास्ते निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर का काम आने वाले करीब आठ माह तक भी पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। अभी एक नहीं कई रुकावटें ऐसी हैं जो आने वाले दिनों में फ्लाईओवर निर्माण में बाधा पैदा करने जा रही हैं। वैकल्पिक मार्ग ना होने से शहर के अलावा हिमाचल में रहने वाले परेशान हो रहे लोगों की संख्या हजारों में है। इन हालातों में इलाका वासी चाहते हैं कि बरारी गांव के पास बनाए जाने वाले राहत के रास्ते के रोके गए काम को जल्द शुरू करवाया जाए। दैनिक जागरण की ओर से व्यापक जनहित में जारी प्रयासों के तहत कुछ इस तरह से चितित लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है। हिमाचलियों की परेशानी समझे पंजाब प्रशासन

loksabha election banner

फोटो 18 एनजीएल 3 में है। मैहतपुर के ट्रांसपोर्टर विनोद शर्मा ने कहा है कि यदि हिमाचल में भाजपा की सरकार है तो ऐसे में पंजाब प्रशासन को हिमाचल के लोगों से भेदभाव ना करते हुए उनकी तकलीफ को जरूर समझना चाहिए। बरारी गांव के पास बनने शुरू हुए रास्ते का काम रोकना नहीं चाहिए। परेशान होने वाले ज्यादातर लोग हिमाचल के हैं जो अगमपुर से घूमकर गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं । ट्रांसपोर्टर भारी नुकसान झेल रहे हैं। ट्रांसपोर्ट से जुड़े धंधे पड़े मंदे

फोटो 18 एनजीएल 4 में है। इलाके के बिजनेसमैन दीपक दीवान ने कहा है कि बरारी गांव के पास यदि रास्ता बन जाता तो इससे ट्रक टैंकर जैसे बड़े वाहनों को राहत मिलनी थी। ऐसे वाहनों के नंगल ना पहुंच पाने के कारण ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। नंगल से नया नंगल तक के ट्रक मैकेनिक, ढाबा चालक व अन्य कारोबारी आर्थिक मंदहाली की चपेट में आ चुके हैं। राहत का रास्ता बनाने की दिशा में जरूर गंभीरता दिखानी चाहिए । जाम से एंबूलेंस सेवा भी प्रभावित---

फोटो 18 एनजीएल 5 में है। मैहतपुर के आर्य ईएनटी अस्पताल के डा. केआर आर्य ने कहा है कि नंगल में नार्दर्न रेलवे का फाटक बंद कर दिए जाने से लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बरकरार है। हिमाचल से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले एंबुलेंस वाहन जाम में फंस रहे हैं। हजारों हिमाचलियों को पेश आ रही समस्या का समाधान जरूरी है। सतलुज पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण जल्द गंभीरता के साथ शुरू करके पूरा किया जाए। जनहित में जल्द बने मार्ग

फोटो 18 एनजीएल 6 में है। नया नंगल क्षेत्र के युवा समाज सेवक नीरज अग्रवाल ने कहा है कि नंगल वासियों को पेश आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए राहत का रास्ता बनाने का कार्य सराहनीय था। इस कार्य को पूरा करने के लिए जनहित में प्रयास तेज करने चाहिए। इलाके का कारोबार पहले ही प्रभावित है। ऐसे में फ्लाईओवर के लिए एनएच का रास्ता करने के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। परेशान होने वालों की संख्या हजारों में---

फोटो 18 एनजीएल 7 में है। नया नंगल शिवालिक एवेन्यू के राजीव खन्ना ने कहा है कि इन दिनों एनएच के डायवर्ट ट्रैफिक से नंगल में ट्रैफिक जाम हो रहा है। एंबुलेंस वाहन जाम में फंस रहे हैं। हिमाचल वासियों की परेशानी अलग से है। जिला प्रशासन रूपनगर को जनहित में गंभीरता दिखानी चाहिए। राहत के रास्ते की वैकल्पिक व्यवस्था का यह काम चुनाव से भी ज्यादा जरूरी है, परेशान हो रहे लोगों की संख्या हजारों में है। बड़े वाहनों का टूटा शहर से संपर्क

फोटो 18 एनजीएल 8 में है। सीनियर सिटीजन गंगा प्रसाद ने कहा है कि फ्लाइओवर निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे के रास्ते नार्दर्न रेलवे के सी-88 फाटक बंद होने से मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। बसों, ट्रकों जैसे बड़े वाहनों का शहर में आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। आर्थिक नुकसान के मद्देनजर बिना देर किए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बरारी गांव के पास सतलुज दरिया पर बन रहे रास्ते का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो । बढ़ रहा है आर्थिक नुकसान---

फोटो 18 एनजीएल 9 में है। रेलवे रोड नंगल के बिजनेसमैन राजेश राणा ने कहा है कि फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सख्त जरूरत है कि नंगल डैम झील के आर-पार बसे शहर वासियों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा किया जाए। हजारों लोग परेशान हैं। इलाके के ट्रक चालक, हेवी व्हीकल का कारोबार करने वाले लोग तथा हिमाचल के बंद हो चुके हैवी ट्रैफिक से आर्थिक नुकसान बढ़ता जा रहा है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.