Move to Jagran APP

कोरोना के 256 नए केस, एक मौत

जिले में वीरवार को जहां कोरोना के 256 नए केस मिले हैं वहीं 229 पीड़ित ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 07:09 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 09:54 PM (IST)
कोरोना के 256 नए केस, एक मौत
कोरोना के 256 नए केस, एक मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में वीरवार को जहां कोरोना के 256 नए केस मिले हैं, वहीं 229 पीड़ित ठीक भी हुए हैं। जो कोरोना पाजिटिव मिले हैं, उनमें ग्रामीण में 122 तथा शहरी क्षेत्रों के 134 केस हैं। इसके अलावा एक मरीज की मौत भी हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 429 हो गई है। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1297 हो गई है। इनमें से 1280 मरीज होम क्वारंटाइन हैं व एक मोहाली के अमर अस्पताल में, पांच गुरदेव अस्पताल नूरपुरबेदी में, एक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़, पांच मरीज पीजीआइ, एक गुरु तेग बहादुर साहिब मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल आनंदपुर साहिब , दो सांघा अस्पताल रूपनगर व एक मरीज बीबीएमबी नंगल में उपचाराधीन है। वीरवार को रूपनगर में 97, मोरिडा में सात, आनंदपुर साहिब में 64 , नंगल उपमंडल में 78 व चमकौर साहिब में 10 केस मिले हैं। इसके अलावा रूपनगर के सरकारी नर्सिंग कालेज सहित आइआइटी रूपनगर तथा नया नंगल को कंटेनमेंट जोन, जबकि ज्ञानी जैल सिंह नगर की एक गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे जिले में अभी तक कुल 15641 पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 13915 ठीक हो चुके हैं। कुल 478135 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 460490 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 1575 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। वहीं सीएचसी चमकौर साहिब एसएमओ डा. सीपी सिंह की अगुआई में ब्लाक चमकौर साहिब के अधीन कोरोना महामारी से बचाव संबंधी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल अफसर डा. राजेश कुमार ने कहा कि गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब, गांव काईनौर, ढंगराली, कोतवाली साहिब मोरिडा, गांव चरहेड़ी, धनौरी, माजरी, बसी गुज्जरां, राधास्वामी सत्संग भवन पिपलमाजरा, गांव बरसालपुर, बहरामपुर बेट, जटाना, डल्ला और अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में कैंप लगाए गए। इस मौके पर 15 साल से 18 साल के किशारों व 18 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस मौके हरविदर सिंह सैनी ब्लाक एक्स्टेंशन एजूकेटर ने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी हमें कोविड -19 हिदायतों का पालना करना बहुत जरूरी है। बिना काम से घर से बाहर न निकलें और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करने सहित मास्क का प्रयोग करें। इस मौके पर सीएचओ, एएनएमज और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.