Move to Jagran APP

छह दिन से नहीं मिला पानी, दो घंटे लगाया जाम

काफी समय से पानी की नई सप्लाई से जुड़ी रूपनगर की सात कॉलोनियों में पिछले छह दिन से पानी न मिलने पर लोगों ने बुधवार को पूर्व आजाद पार्षद अमरजीत सिंह जौली एवं जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस नेता राजेश कुमार की अगुवाई में कल्याण थिएटर के पास मल्होत्रा कालोनी मोड़ पर धरना लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:57 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 07:57 PM (IST)
छह दिन से नहीं मिला पानी, दो घंटे लगाया जाम
छह दिन से नहीं मिला पानी, दो घंटे लगाया जाम

जागरण संवाददाता, रूपनगर : काफी समय से पानी की नई सप्लाई से जुड़ी रूपनगर की सात कॉलोनियों में पिछले छह दिन से पानी न मिलने पर लोगों ने बुधवार को पूर्व आजाद पार्षद अमरजीत सिंह जौली एवं जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस नेता राजेश कुमार की अगुवाई में कल्याण थिएटर के पास मल्होत्रा कालोनी मोड़ पर धरना लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया दिया। कांग्रेस नेत्री पूजा सिक्का ने कहा कि बहुत मंगपत्र दे देते, अज्ज तक कोई नई सुनदा, साडे अफसर फोन नईं चकदे। इसके बाद रोष स्वरूप पूजा सिक्का जमीन पर लेटकर रोष जताने लगी। गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे जाम लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

लोगों ने कहा कि जब तक प्रशासन से कोई अधिकारी आकर पानी संबंधी कोई आश्वासन नहीं देता तब तक वह धरना नहीं हटाएंगे, जिसके बाद जब नगर कौंसिल के एमई कुलदीप अग्रवाल धरने पर पहुंचे तो एसएचओ ने लोगों से एमई को मांगपत्र देने के लिए कहा। लेकिन लोगों ने एमई वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद तहसीलदार कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करवाया और समस्या के जल्द हल का आश्वासन दिया।

बाक्स

इन कॉलोनियों में है सप्लाई की दिक्कत

शहर की गार्डन कॉलोनी, दशमेश कॉलोनी, गहुनिया एंकलेव, लखविदरा एंकलेव, हरगोबिद, मल्होत्रा कॉलोनी के लोग नई पाइप लाइन से सप्लाई के बाद से ही पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां दो दो दिन छोड़कर पानी दिया जाता है। लोग कीमैन से भी परेशान हैं। क्योंकि लोग कीमैन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।

बाक्स

छह दिन से नहीं आया पानी, लोग दर दर भटक रहे हैं पानी के लिए

प्रदर्शनकारियों में शामिल अशोक कुमार दारा, नीलम सिक्का, संजना कटोच, सनीता, शशी बाला, कमलजीत कौर, सुचिता, अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, शिव कुमार शर्मा, ललित शर्मा, राजविदर सिंह, परमजीत सिंह आदि ने कहा कि उनके मोहल्लों में पिछले छह दिनों से पानी नहीं है। वह पीने वाले पानी के लिए दर दर भटकते हैं। नहाने धोने के लिए लिए पानी नहीं है। वह पीने वाला पानी भी सरहिद नहर के पास लगे हैंडपंप से लेकर आते हैं। पहले भी पानी को छोड़ने के लिए लगाए गए की मैन की वजह से उनको पानी की सिर्फ आधा घंटा ही सप्लाई मिलती थी।

बाक्स

नई कॉलोवियों को शहर का हिस्सा नहीं मानता कौंसिल प्रबंधन : जौली

पूर्व पार्षद अमरजीत सिह जौली ने कहा कि पिछले छह दिनों में सिर्फ बीस मिनट पानी आया है जोकि नगर कौंसिल के लिए शर्म की बात है। रूपनगर शहर भाखड़ा नहर, सरहिद नहर, सतलुज दरिया की धरती है। इतने जल स्त्रोत होने के बावजूद पानी की सप्लाई के लिए नगर कौंसिल के पास पानी नहीं है। नगर कौंसिल के पास जब लोग शिकायत लेकर जाते हैं तो अधिकारी सीवरेज बोर्ड को जिम्मेदार ठहराता है और जब लोग सीवरेज बोर्ड के पास जाते हैं तो सीवरेज बोर्ड अधिकारी नगर कौंसिल को जिम्मेदार ठहराते है। जौली ने कहा कि नई कालोनियों को नगर कौंसिल प्रबंधन शहरी समझती ही नहीं। अधिकारी नहीं सुनते बात : राजेश कुमार

जिला शिकायत निवारण कमेटी मेंबर राजेश कुमार ने कहा कि रूपनगर में ज्यादातर रोष प्रदर्शन पीने वाले पानी की समस्या को लेकर होते हैं। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पानी के मुद्दे को लेकर बात कर चुके है लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। बात करने के बाद कुछ दिन पानी आ जाता है लेकिन उनकी घटिया कारगुजारी को लेकर पानी की समस्या दोबारा बन जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.