बार एसोसिएशन नंगल में 25 लाख की लागत से उपलब्ध होंगी जरूरी सुविधाएं
बार एसोसिएशन नंगल के लिए 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए जरूरी कार्यों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की औपचारिक घोषणा शनिवार सुबह कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, नंगल : बार एसोसिएशन नंगल के लिए 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए जरूरी कार्यों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की औपचारिक घोषणा शनिवार सुबह कर दी गई है। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का एसोसिएशन के प्रधान नवदीप सिंह हीरा ने स्पीकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नंगल नगर कौंसिल की ओर से करवाए जाने वाले इन कार्यों के पूरा होने से अधिवक्ताओं को कार्य करने में काफी सुविधा होगी।
इस मौके पर स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग की सेवा करने के लिए वचनबद्धता के साथ काम किया है। इस कड़ी में ही अब बार एसोसिएशन नंगल में आने वाले अधिवक्ताओं व आम लोगों के लिए कोर्ट परिसर में बड़ा कक्ष तथा वकीलों के लिये जरूरी इंतजामों के लिए काम शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर एडवोकेट दीपक चंदेल, अमन बजाज ने 25 लाख से पूरे होने वाले कार्यो को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों का प्रोजेक्ट पूरा होने से अधिवक्ताओं को काम करने के लिए काफी सुविधा मिलेगी जिसके लिए वे स्पीकर राणा केपी सिंह के आभारी हैं।
Edited By Jagran