बीबीएमबी में तैनात कर्मचारी सतपाल का हार्ट अटैक से निधन
बीबीएमबी के वित्तीय सलाहकार विभाग नंगल में कार्यरत सतपाल बॉबी (56) का निधन हो गया है।

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी के वित्तीय सलाहकार विभाग नंगल में कार्यरत सतपाल बॉबी (56) का निधन हो गया है। मधुर भाषी खिलाड़ी, गायक व संगीतकार के तौर पर बॉबी एक लोकप्रिय शख्सियत के तौर पर शहर में जाने जाते थे। वह दोस्तों के साथ शनिवार को पीर निगाह के पहाड़ी इलाके की ओर साइकिलिग पर निकले थे। वापस आते समय उन्हें अटैक आ गया, इसके बाद उन्हें ऊना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार दोपहर नंगल डैम अंत्येष्ठि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया , जिसमें इलाके के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
बीबीएमबी के अधिकारियों चीफ इंजीनियर सीपी सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया, एक्सईएन पीएस कटारिया, गुलशन शर्मा, एसडीओ सुरेंद्र धीमान, एपीआरओ सतनाम सिंह, संजीव शर्मा तथा एफए एंड सीएओ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों मनोज कुमार, अरूण दीवान, रूपेश कुमार सुनेजा, संजीव कुमार, जसबंत सिंह, डेनियल मांगट, नवीन शर्मा, जैसमीन पटियाल, रुचि वासन, एलोकेटिड यूनियन के यशपाल, मदन गोपाल कौशल, अजय कुमार शर्मा, जेई एसोसिएशन के अमृतपाल सिंह, सुखविदर सिंह, गौरव साहनी, अभिषेक बंगा, वीरेंद्र ठाकुर, अशोक कुमार, सुधांशु व ईशान आदि ने उनके निधन पर दुख जताया है।
Edited By Jagran