अजय अग्निहोत्री, रूपनगर: जिले में नगर कौंसिल एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए इस बार चार पार्टियों ने कमर कस ली है। हालात यह हैं कि गठबंधन टूटने के बाद अकाली दल और भाजपा को सभी वार्डों में सशक्त उम्मीदवारों के लिए जहां खूब भाग- दौड़ करनी पड़ रही है, वहीं कांग्रेस के पास भी कई वार्डों में मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। रूपनगर शहर में कांग्रेस के भीतर गुटबाजी भी धीरे- धीरे मुखर हो गई है। कांग्रेस हाईकमान अगर समय रहते स्थानीय नेताओं को एक मंच पर लाकर एकजुट न कर पाई, तो इसका फायदा सीधे सीधे अकाली दल और भाजपा को हो सकता है। कांग्रेस की गुटबाजी का अकाली दल ने तो फायदा लेना भी आरंभ कर दिया है। वार्ड नंबर 20 में टकसाली कांग्रेस परिवार के राजेश वर्मा बेले वाले पिछले हफ्ते अकाली दल ज्वाइन कर गए हैं, जबकि वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस के टिकट के प्रमुख दावेदार युवा नेता एवं जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य चरनजीत सिंह चन्नी बतौर दावेदार कई माह से विकास के कार्य करवाने में जुटे हुए थे। वहीं अकाली दल ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की थी और अब तक कुल 16 उम्मीदवार घोषित हो चुके थे, लेकिन अकाली दल ने वार्ड नंबर 18 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से उम्मीदवार आरपी सिंह शैली से टिकट वापस ले ली है। अकाली दल रूपनगर शहरी के प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ ने बताया कि नए उम्मीदवार का एलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। पिछले नगर कौंसिल चुनावों में शैली की पत्नी जसविदर कौर शैली ने आजाद चुनाव जीतकर गठबंधन को सीट तोहफे में दी थी।
नगर कौंसिल रूपनगर के 21 वार्डों में से अकाली दल ने ही अभी तक उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दो दिन तक उम्मीदवार घोषित करने की बात कर रही है और भाजपा की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। नगर कौंसिल मोरिडा में कुल 15 वार्ड हैं और इन वार्डों में से अकाली दल ने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस के आवेदकों की लिस्ट हाईकमान के पास फाइनल मुहर के लिए गई हुई है। 15 वार्डों में कांग्रेस के 28 दावेदारों ने पार्टी के पास आवेदन किया है। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने भी अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं।
चमकौर साहिब में असमंजस की स्थिति श्री चमकौर साहिब नगर पंचायत की 13 सीटों पर इस बार न तो भाजपा के पास उम्मीदवार हैं न ही अकाली दल ने अभी तक अपने पत्ते खोले हैं। भाजपा का एक ही दावेदार राकेश सहदेव का नाम चर्चा में है। पिछली बार भाजपा के टिकट से जीती राधा जोशी ने एक माह पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। कीरतपुर साहिब में पहली बार चुनावी समर कीरतपुर साहिब नगर पंचायत में इस बार पहली बार चुनावी समर होगा। अभी तक सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस, विपक्ष अकाली दल, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यहां पर भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों ने नगर पंचायत के कुल 11 वार्डो में उम्मीदवार तय कर दिए हैं और अब इनकी घोषणा करना ही शेष है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे