Move to Jagran APP

यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब गरदले ने वार्षिक टूर्नामेंट का पोस्टर किया जारी

यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब गरदले ने नेहरू युवा केंद्र रूपनगर के सहयोग के साथ गुरु नानक स्टेडियम गरदले में 24 से 27 दिसंबर तक करवाए जाने वाले 28 में वार्षिक टूर्नामेंट का पोस्टर रिलीज किया ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Dec 2020 11:36 PM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 11:36 PM (IST)
यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब गरदले ने वार्षिक टूर्नामेंट का पोस्टर किया जारी
यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब गरदले ने वार्षिक टूर्नामेंट का पोस्टर किया जारी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब गरदले ने नेहरू युवा केंद्र रूपनगर के सहयोग के साथ गुरु नानक स्टेडियम गरदले में 24 से 27 दिसंबर तक करवाए जाने वाले 28 में वार्षिक टूर्नामेंट का पोस्टर रिलीज किया । टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस टूर्नामेंट के दौरान टेनिस बाल के साथ क्रिकेट मैच 24 से 27 सितंबर तक करवाए जाएंगे, जिसका पहला ईनाम 11 हजार रुपये एवं दूसरा ईनाम 7100 रुपये होगा। इसके अलावा कबड्डी नेशनल स्टाइल 65 किलोभार के मुकाबले 25 दिसंबर को करवाए जाएंगे, जिसमें प्रथम विजेता टीम को 7100 एवं दूसरे नंबर की टीम को 5100 रूपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही एथलेटिक्स दौड़ 100 200,400,1600 एवं 3000 मीटर के मुकाबले में 25 दिसंबर को करवाए जाएंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के दौड़ मुकाबले करवाए जाएंगे और बच्चों के बैडमिटन के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन बलविदर बाशल भरतगढ़ (यूएसए) करेंगे। 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हलका विधायक एवं पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह खिलाड़ियों को ईनाम देंगे। टूर्नामेंट के दौरान डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र पंजाब सुरिदर सैनी, पंकज यादव जिला यूथ कोआर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र रूपनगर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित होंगे। टूर्नामेंट का पोस्टर रिलीज करने के मौके सरपंच बाबू मोहन लाल, क्लब के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, सलाहकार गुरदयाल सैनी, सचिव जगजीत सिंह, कैशियर पंकज सैनी, जेई नरिदर कुमार, पवन कुमार प्रदीप सैनी, हरदीप सिंह, विक्की सैनी, जसनूर सिंह, परमजीत एवं अन्य मौजूद थे। अब आज नहीं कल होंगे आनलाइन लेख मुकाबले संवाद सहयोगी, रूपनगर: मुख्य चुनाव अफसर पंजाब द्वारा संविधान आधारित लोकतंत्र अभियान के तहत दूसरे पड़ाव के आनलाइन मुकाबलों की तारीख व समय में बदलाव किया गया है। डीसी एवं जिला चुनाव अधिकारी सोनाली गिरी के अनुसार दूसरे पड़ाव के आनलाइन मुकाबलों की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ईएलसी मेंबर (स्कूल) के लिए आनलाइन मुकाबले जोकि पहले 13 दिसंबर को दोपहर के वक्त करवाए जाने थे, अब 14 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे करवाना निश्चित किया गया है। इस दूसरे पड़ाव के लिए 27 लेखों व इन लेखों संबंधी संक्षिप्त जानकारी वाले वीडियो अतिरिक्त मुख्य चुनाव अफसर द्वारा फेसबुक के माध्यम से जारी की जा चुकी है। मुकाबले जारी वीडियो में से ही होंगे। इन मुकाबलों में केवल ईएलसी मेंबर स्कूल ही भाग ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि मुकाबलों में कुल पचास सवालों के लिए तीस मिनट का समय ही दिया जाएगा, जबकि फेसबुक पर क्विज का लिक 14 दिसंबर को सुबह 4.20 पर उपलब्ध करवाया जाएगा। क्विज मुकाबलों के विजेताओं में पहला स्थान हासिल करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 1300 रुपये तथा तीसरा स्थान हासिल करने वाले को एक हजार रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर एक से अधिक प्रतियोगी एक ही स्थान पर बराबर आते हैं, तो उनमें से विजेता का चयन लाटरी सिस्टम द्वारा किया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.