Move to Jagran APP

जस्सा ने जीती डेढ़ लाख की इनामी कुश्ती

कुराली गांव खिजराबाद का दशकों पुराना कुश्ती दंगल गांव के शहीद भगत ¨सह स्टेडियम में करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 09:36 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 09:36 PM (IST)
जस्सा ने जीती डेढ़ लाख की इनामी कुश्ती
जस्सा ने जीती डेढ़ लाख की इनामी कुश्ती

संवाद सूत्र, कुराली

loksabha election banner

गांव खिजराबाद का दशकों पुराना कुश्ती दंगल गांव के शहीद भगत ¨सह स्टेडियम में करवाया गया। गांव की कुश्ती दंगल कमेटी द्वारा समूह गांव वासियों के सहयोग के साथ करवाए गए इस दो दिवसीय कुश्ती दंगल में कई राज्यों के विभिन्न अखाड़ों से आए नामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए।

ब्रहमलीन संत बाबा अजीत ¨सह हंसाली वालों के आशीर्वाद तथा गांव की कुश्ती दंगल कमेटी द्वारा प्रधान राम सरूप की देखरेख में करवाए गए इस कुश्ती दंगल का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगमोहन ¨सह कंग ने किया। दूसरे दिन करवाए गए कुश्ती मुकाबलों में नरवीर अकबरपुर ने लडडू पटियाला को, रणजीत भूटा ने नवदीप अकबरपुर को, कपिल राजा खेडा ने सपसम चंडीगढ़ को, शैंकी पटियाला ने प्रमोद चंडीगढ़ को, बिन्नी खरड़ ने ¨बदू काईनोर को, रघुबीर चंडीगढ़ ने ज¨तदर पटियाला को, अजय पटियाला ने विक्की चंडीगढ़ को, ¨बदा समाना ने सुमित पटियाला को, गोल्डी फिरोजपुर ने आसिफ पटियाला को, प्रवीन जीरकपुर ने ताज मलकपुर को, सचिन अमृतसर ने दिनेश कंसाला को पराजित किया। इसी दौरान करवाए इनामी कुश्ती मुकाबलों का उद्घाटन अकाली दल के हलका इंचार्ज रणजीत ¨सह गिल तथा एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार अजमेर ¨सह खेड़ा ने किया। इस दौरान करवाए गए 41-41 हजार रुपये वाले इनामी कुश्ती मुकाबले में विक्की चंडीगढ़ ने कमलजीत पटियाला को तथा अमृतपाल अमृतसर ने हरमन आलमगीर को पराजित किया। सुक्खा बबेहाली ने ¨भदर समाना को पराजित करके 71 हजार रुपये इनाम वाली कुश्ती अपने नाम की। जस्सा पट्टी तथा सोनू दिल्ली के बीच हुई 1.50 लाख रुपये इनामी राशि वाली झंडी की कुश्ती का उद्घाटन पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी ¨सह ने पहवानों की हाथजोड़ी करवा कर किया। डेढ़ लाख राशि वाली इस इनामी कुश्ती में जस्सा पट्टी ने कुछ ही पलों में सोनू दिल्ली को चित करके झंडी की कुश्ती जीत ली। इस मौके याद¨वदर ¨सह बन्नी कंग, हलका खरड़ के यूथ कांग्रेस के प्रधान राणा कुशलपाल, हरचरण ¨सह खिजराबाद, सतनाम ¨सह, बलबीर ¨सह मंगी,पालइंद्र ¨सह बाठ, मनदीप ¨सह, र¨वदर ¨सह खेडा, बल¨जदर ¨सह भेली, बलदेव ¨सह खिजराबाद, मास्टर परमीत ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.