Move to Jagran APP

गड्ढों में तबदील हुआ एनएच 503

पिछले एक सप्ताह से मौसम के बदले मिजाज ने एक बार फिर ठंड का एहसास करवा दिया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Mar 2020 10:58 PM (IST)Updated: Sat, 14 Mar 2020 10:58 PM (IST)
गड्ढों में तबदील हुआ एनएच 503
गड्ढों में तबदील हुआ एनएच 503

सुभाष शर्मा, नंगल: पिछले एक सप्ताह से मौसम के बदले मिजाज ने एक बार फिर ठंड का एहसास करवा दिया है। शनिवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। बारिश के चलते जहा पहले से बदतर सड़कों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी किसानों की चिंता बारिश ने बढ़ा दी है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान शनिवार को जहां 19 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नंगल में ट्रक यूनियन के आगे तथा बस स्टैंड के समक्ष से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग 503 पर पड़े गड्ढों से वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भाखड़ा नहर के पुल तथा श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पुल पर भी जलभराव होने से पैदल चलने वालों की परेशानी बढ़ गई है। उधर महावीर मार्केट के समक्ष भाखड़ा रेलवे प्लेटफार्म के साथ एफएफ ब्लॉक में भी बीबीएमबी के कर्मचारी जल निकासी की समस्या से परेशान हैं। तेज बारिश और ओलावृष्टि से नंगल उपमंडल के गावों में मोजोवाल, बेला ध्यानी, संगतपुर, सुखसाल, भलड़ी व भलाण आदि दर्जनों गावों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इलाके के किसानों में महेंद्र सिंह संगतपुर, सुरजीत सिंह ढेर, हरजाप सिंह व भजन सिंह ने कहा कि बेमौसमी बारिश ने किसानों का कचूमर निकाल दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्पेशल गिरदावरी करवा कर पचास हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। जल्द भरवाए जाएंगे सड़कों पर गड्ढे उधर ब्लॉक कांग्रेस नंगल के महासचिव उमाकांत शर्मा ने कहा है कि शहर में सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरवाने के लिए जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। मौसम साफ होते ही नगर कौंसिल तथा अन्य संस्थानों के कर्मचारी सड़क मार्ग ठीक करने की तैयारी में जुट जाएंगे। कई दिनों से बारिश रुक नहीं रही है, इसलिए काम प्रभावित हो रहा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.