संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: एसजीपीसी ने कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब और समूह संगत के सहयोग से गुरु श्री गुरु हरिराय साहिब का प्रकाश पर्व सत्कार से मनाया। सबसे पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी की लड़ी की संपूर्णता के भोग डाले गए। इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने अरदास की। इसके बाद धार्मिक दीवान में भाई भुपिदर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर साहिब, भाई बलजिदर सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब, शुभदीप सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, कथा वाचक सतविदर सिंह व ढाडी जत्थे में भाई हरप्रीत सिंह ने संगत को गुरु की वाणी से जोड़ा गया। समागम के दौरान गुरु का लंगर भी वितरित किया गया । इस मौके पर हेड ग्रंथी ज्ञानी फुला सिंह, एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, प्रिसिपल सुरिदर सिंह, अवतार सिंह मैनेजर, अमरजीत सिंह मैनेजर, स्वामी जी होशियारपुर वाले, अजैब सिंह, सरबजीत सिंह, जनरल सिंह हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शीश महल साहिब व बाबा बलवीर सिंह कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब वाले भी मौजूद थे। इनके अलावा गुरपाल सिंह हेड ग्रंथी कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब, बाबा खड़क सिंह चंदपुर, बाबा अजीत सिंह, खुशहाल सिंह, बाबा जरनैल सिंह, तेजवीर सिंह जागीरदार एमसी, गुरमीत सिंह टीना, हाकिम सिंह गिल, ठेकेदार जगवीर सिंह, सुरजीत सिंह देहनी, दविदर सिंह नरुला, सुखदेव सिंह राणा, इंदर सिंह , गुरप्रीत सिंह अरोड़ा इंद्रपाल सिंह नरूला, प्रिसीपल सुखपाल कौर वालिया, बीबी हरबंस कौर, बीबी सुखविदर कौर, बीबी रविदर कौर, बीबी गुरविदर कौर, बीबी परमजीत कौर नरूला, बीबी गुरचरन कौर प्रधान महिला सत्संग सभा आनंदपुर साहिब व महिला सत्संग सभा मोहाली की महिलाओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!