Move to Jagran APP

स्वां से आए 74 हजार क्यूसिक पानी ने गांव लोदीपुर में मचाई भारी तबाही

आनंदपुर साहिब पिछले दो दिनों से पूरे पंजाब व हिमाचल में पड़ रही बारिश के कारण सतलुज दरिया में हिमाचल प्रदेश से आती स्वां नदी का करीब 74 हजार क्यूसिक पानी आने से करीब दो बजे पानी दोला बस्ती के पास से टूटे हुए बांध एवं पास में ही बांध पर लगाए गए क्रेट वॉल से होते हुए गांव मे प्रवेश कर गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 09:31 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 09:31 PM (IST)
स्वां से आए 74 हजार क्यूसिक पानी ने गांव लोदीपुर में मचाई भारी तबाही
स्वां से आए 74 हजार क्यूसिक पानी ने गांव लोदीपुर में मचाई भारी तबाही

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

loksabha election banner

पिछले दो दिनों से पूरे पंजाब व हिमाचल में पड़ रही बारिश के कारण सतलुज दरिया में हिमाचल प्रदेश से आती स्वां नदी का करीब 74 हजार क्यूसिक पानी आने से करीब दो बजे पानी दोला बस्ती के पास से टूटे हुए बांध एवं पास में ही बांध पर लगाए गए क्रेट वॉल से होते हुए गांव मे प्रवेश कर गया। यहां इस पानी से लोदीपुर गांव के किसानों की दर्जनों एकड़ धान व मक्की की फसल पानी में डूब गई है, वहीं ये पानी आगे आधा दर्जन के करीब गांवों तक पहुंच गया है। गांव लोदीपुर की दोला बस्ती के हरपाल ¨सह, बलकार ¨सह, जीत ¨सह, जगतार ¨सह, प्रताप ¨सह व रणजीत ¨सह का कहना है कि पिछले तीन दिनों से हम सभी बांध पर खड़े होकर पानी के बढ़ते स्तर को देख रहे हैं क्योंकि सतलुज दरिया का पानी हमारे घरों तक पहुंच गया है, मगर प्रशासन ने आश्वासन के बाद भी अभी तक दौला बस्ती के पास से टूटे हुए बांध की रिपेयर नहीं की। उल्लेखनीय है कि इस साल बरसात के शुरू में दोला बस्ती के पास करीब 80-90 फुट बांध पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था। इसके बाद एसडीएम आनंदपुर साहिब हरबंस ¨सह ने मौके का दौरा करते हुए लोगों को आश्वासन दिया था कि कुछ समय के भीतर ही टूटे हुए बांध की रिपेयर करवा दी जाएगी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से बांध की रिपेयर नहीं की गई। जिसके कारण टूटे हुए बांध की दरार बढ़ती जा रही है तथा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। दूसरी ओरौदोला बस्ती के पास बांध पर लगाए गए क्रेट वॉल के उपर से पानी गुजरने लगा है। हरपाल ¨सह, बलकार ¨सह, जीत ¨सह, जगतार ¨सह, गज्जण ¨सह आदि ने कहा कि बांध टूटने के कारण अब तो सतलुज के पानी ने अपना रुख खेतों से हमारे घरों की ओर कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन दिनों से सारा दिन पानी की बढ़ती आवक को देख रहे है तथा हमें रात को भी निगरानी रखनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बज कर 5 मिनट पर पानी टूटे हुए बांध व पास ही लगाए गए क्रेट वॉल के ऊपर से गांव में प्रवेश कर गया। अगर इसी तरह पानी का जल स्तर बढ़ता रहा तो पानी हमे जानी नुकसान भी पहुंचा सकता है। उन्होंने मांग की कि बांध की रिपेयर जल्द से जल्द की जाए। गांव के गुरुद्वारा थड़ा साहिब के पास रहने वाले बलदेव ¨सह बिल्लू , मलकीत ¨सह , गुरदीप ¨सह , ¨मटू ने बताया कि पानी से हमारे घर चारों ओर से घिर गए हैं। पानी के कारण हमारी सारी फसल डूब गई है। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई सालों से डीसी, एसडीएम तथा राजनेताओं के झूठे वादे सुनते आ रहे हैं कि बांध बरसात के मौसम के बाद पक्का कर दिया जाएगा। मगर बरसात के बाद कोई भी टूटे हुए बांध की सार नही लेने आता। हां, बरसात के दिनों मे इन के दर्शन जरूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि ये पानी आगे गांव मटोर, निक्कूवाल, गज्जपुर, चंदपुर, हरीवाल, बलोवाल आदि गांवों तक मार करता है। बुर्ज पुल को भी खतरा संत बाबा लाभ ¨सह जी किला आनंदगढ़ साहिब वालों द्वारा बनाए गए करोड़ो रुपए के बुर्ज पुल को भी खतरा बनता जा रहा है क्योंकि पुल की दोनो तरफ की सड़कें भी पानी के कारण बूरी तरह टूट चुकी है। पिछले दो दिनों से हो रही हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण चरण गंगा खड्ड भी उफान पर है। अढ़ाई बजे बढ़ा जलस्तर रणजीत ¨सह काहीवाल व बिशन दास ने बताया कि हम काहीवाल गांव के रहने वाले हैं। वह वाया लोदीपुर से होते हुए बुर्ज पुल से नूरपुर क्षेत्र के गांव मोठापुर को करीब 1.30 बजे गए थे। जब वह करीब एक घंटे के बाद आए तो पानी का स्तर बढ़ने के कारण आना मुश्किल हो गया व पानी ज्यादा होने के कारण उनका मोटर साइकिल बंद हो गया है। वह बड़ी मुश्किल से दूसरी ओर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए था कि पानी की बढ़ रही आवक के बारे में वह लोगों को बताते। दौला बस्ती के पास बांध की रिपेयर जल्द, फंड जारी आनंदपुर साहिब के एसडीएम हरबंस ¨सह ने बताया कि हमारी आज ही बाढ़ के संबंध मे डीसी रुपनगर से बैठक हुई है। उन्होंने दौला बस्ती के पास टूटे हुए बांध की रिपेयर के लिए फंड संबंधित विभाग को जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि कल को टूटे बांध की रिपेयर का काम शुरू करवा दिया जाएगा। इस संबंधी तहसीलदार सु¨रदपाल ¨सह ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ दौला बस्ती के पास से टूटे बांध का दौरा भी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.