Move to Jagran APP

खेती सुधार कानूनों के विरोध में निकाला रोष मार्च

केंद्र के पास किए खेती सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने शहर में रोष मार्च निकाला जो गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब चौक से आरंभ हुआ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 10:54 PM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:54 PM (IST)
खेती सुधार कानूनों के विरोध में निकाला रोष मार्च
खेती सुधार कानूनों के विरोध में निकाला रोष मार्च

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: केंद्र के पास किए खेती सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने शहर में रोष मार्च निकाला, जो गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब चौक से आरंभ हुआ। मार्च के दौरान मोर्चा के जिला प्रधान चरनजीत सिंह मुंडिया, प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार मलकीत रौणी, जिला महासचिव धरमिदर सिंह भंगू भूरड़े व रंगकर्मी हरविदर सिंह औजला ने कहा कि इन कानूनों से किसी का भी भला नहीं होने वाला है। इसलिए केंद्र सरकार इन्हें रद करे। इस मौके पर रणदीप सिंह, किसान नेता मलकीत सिंह मावी डेहर, हरहरिदर सिंह सल्लोमाजरा, तजिदर सिंह गोगी गिल झल्लियां कलां, सुखविदर सिंह गग्गों, तजिदर सिंह नंबरदार रौणी, शेर सिंह कोटली, दीदार सिंह, जसवीर कौर मुंडिया, सतवीर कौर मुंडियां, भुपिदर कौर, करनैल कौर, इंद्र कौर, रणधीर कौर, दविदर कौर, सुरिदर कौर, सरबजीत कौर, परमजीत कौर व दीदार सिंह डेहर ने केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। किसान आंदोलन से लोगों को जोड़ने के लिए कमेटी गठित संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर ब्लाक के गांव पपराला में किरत किसान मोर्चा ने गांववासियों के साथ बैठक कर लोगों को जहां किसान आंदोलन के साथ जुड़ने की अपील की, वहीं गांव की 15 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। इस मौके जगमनदीप सिंह पड़ी ने कहा कि किसान आंदोलन लगातार उग्र रूप लेता जा रहा है। इससे लोगों को जोड़ने के लिए लगातार ग्रामीण स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में 18 फरवरी को ट्रेनें रोकने का प्रोग्राम जारी किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। भुपिदर सिंह कोटला ने कहा कि रूपनगर सहित आनंदपुर साहिब व नूरपुरबेदी में किरत किसान मोर्चा रूपनगर लगातार अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा है । बैठक में सरपंच जसवीर सिंह सहित प्रदीप दीपू, महिदर सिंह, जगमीत सिंह, दविदर, अर्षदीप, विजय, अवतार सिंह, मनजीत सिंह व कुलदीप सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.