Move to Jagran APP

दोबेटा टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, इनाम में मिला 11 हजार का नकद पुरस्कार

स्वस्थ समाज की संरचना के मकसद से जवाहर मार्केट यूथ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया। फाइनल में दोबेटा की टीम ने एमपी कोठी की टीम को मात दी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 11:26 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 11:26 PM (IST)
दोबेटा टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, इनाम में मिला 11 हजार का नकद पुरस्कार
दोबेटा टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, इनाम में मिला 11 हजार का नकद पुरस्कार

जागरण संवाददाता, नंगल: स्वस्थ समाज की संरचना के मकसद से जवाहर मार्केट यूथ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया। फाइनल में दोबेटा की टीम ने एमपी कोठी की टीम को मात दी। इस दौरान विजेता टीम को 11 हजार व उप विजेता टीम को 7100 रुपये के नगद पुरस्कार से पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के बेटे एडवोकेट विश्व पाल कंवर ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने इलाके में करवाए जा रहे विकास को जारी रखने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि नौजवान ही समाज का कल्याण करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए यह कोशिश की जा रही है कि खेलों जैसे आयोजनों को प्रोत्साहन दिया जाए। सराहनीय प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों से उन्हें कहा गया कि जो टीमें जीत नहीं पाई हैं, उन्हें निराश होने के बजाय आने वाले भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में जीत दर्ज कराने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए।

loksabha election banner

इससे पहले पार्षद वीना ऐरी, सुनील शर्मा, राजेश राजा, किशन पाल राणा, विशाल शर्मा, वासु ऐरी, शालू शर्मा, राहुल कपिला, राम पाल व नंद लाल आदि ने विश्व पाल कंवर का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया।

शामपुरा क्लब की टीम ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, घनौली: थली फुटबाल क्लब का जारी चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट सोमवार को समाप्त हो गया। फाइनल में शामपुरा क्लब की टीम ने दबुर्जी को पराजित किया। इस मौके लोक इंसाफ पार्टी के हलका इंचार्ज गुरमीत सिंह गोगी सहित अन्य ओहदेदारों ने विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके एनआरआइ बिक्रमजीत सिंह थली ने 10 हजार की राशि क्लब को सौंपी। इस दौरान हरप्रीत सिंह सहित लोक इंसाफ पार्टी के ब्लाक प्रधान डा. सुखविदर सिंह घनौली, हरप्रीत सिंह, समाजसेवी अमरजीत सिंह भुल्लर, पुलिस चौकी इंचार्ज घनौली के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह संधू भी मौजूद थे। इनके अलावा तिरलोचन सिंह राजू, दलजीत सिंह भुट्टो, सुखविदर सिंह थली, सतनाम सिंह, अमनप्रीत सिंह हनी, रुपिदर सिंह रिपी, अमन सिंह, इंद्रजीत सिंह, बचित्तर सिंह, मनप्रीत सिंह, जसमेर सिंह, नवप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह सोनी दबुर्जी, परमजीत सिंह लोहगढ़ फिड्डे, परमजीत सिंह मलिकपुर, गुरजीत थली खुर्द, नरिदर सिंह निदी व रजिदर सिंह सहित प्रिस भी समापन कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.