Move to Jagran APP

एनएफएल लंबित वेतन समझौते को लागू करे

नंगल नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की कोर्डिनेशन कमेटी की दो दिवसीय बैठक के बाद की गई गेट रैली में बोलते हुए फर्टिलाइजर कर्मचारी संघ नंगल इकाई के अध्यक्ष राजेश पस्सीवाल ने बताया इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 09:36 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 09:36 PM (IST)
एनएफएल लंबित वेतन समझौते को लागू करे
एनएफएल लंबित वेतन समझौते को लागू करे

जागरण संवाददाता, नंगल

loksabha election banner

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की कोर्डिनेशन कमेटी की दो दिवसीय बैठक के बाद की गई गेट रैली में बोलते हुए फर्टिलाइजर कर्मचारी संघ नंगल इकाई के अध्यक्ष राजेश पस्सीवाल ने बताया इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में कामगारों पर लागू स्टैंडिंग ऑर्डर की शतरें के विरुद्ध किए जा रहे कर्मचारियों के अनुचित स्थानातरण को बंद किया जाए और स्थानातरित किए गए कर्मचारियों को वापिस उनकी इकाई में भेजा जाए। जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौते को अविलंब लागू किया जाए। पीआरपी की विसंगतियों को दूर करना, पिछले तीन वित्तीय वर्षो में कर्मचारियों को कम मिले पीआरपी की जाच हो और कर्मचारियों को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई की जाए। विभिन्न विभागों में खाली पदों पर जल्द नई भर्ती करना, स्थायी पदों पर ठेके पर भर्ती न की जाए। पेंशन में कंपनी के अंशदान के लिए 100 करोड़ लाभाश की शर्त को समाप्त किया जाए तथा को-आर्डीनेशन कमेटी के सुझावों को चिकित्सा नीति में शामिल करके चिकित्सा नीति में सुधार किया जाए।

कमेटी ने गेट मीटिंग के माध्यम से कार्पोरेट मैनेजमेंट को चेतावनी दी कि कामगारों की इन समस्याओं का समाधान जल्द ना किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। बैठक में कोआर्डीनेशन कमेटी के को-आडीनेटर सरदार गुरदीप सिंह ढिल्लों, सैक्टरी जनरल विजय चादला, पानीपत इकाई से अध्यक्ष रमेश कुमार, बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, करमजीत सिंह, भटिंडा इकाई से महासचिव हरबंस सिंह, कृष्ण सेठी, जोरावर सिंह, विजयपुर इकाई से अध्यक्ष संतोष ओझा, महासचिव एएस जादौन, वाईआर पराते, भारत सिंह धाकड़, मार्केटिंग से अश्रि्वनी चोपड़ा, भरत बसेटा, कार्पोरेट आफिस से अध्यक्ष ब्यास देव, सतवीर सिंह एंव नंगल इकाई से यूनियन के महासचिव त्रिलोचन सिंह, नंगल खाद फैक्ट्री मज़दूर दल के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, राकेश शर्मा, भारत कुमार शर्मा, पवन शर्मा, रोहित कौशल, सुखदेव राणा, करण राणा, गुरु दत्त, राजेश पुरी, योगेश भारद्वाज, सुरेन्द्र भाटिया, सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह दारा, दिलबाग सिंह, दतार सिंह, बलवीर सिंह, मनोज धीमान, मजुंल शर्मा, विनोद शर्मा, राजीव डाबरा, यशपाल, सुनील ऐरी, राजीव माणा, पलविंदर सिंह लाली, प्रेम बंगा, विजय कपिला, ब्रज मोहन मनण, राजीव सोहल, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.