संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में आज से हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों के लिए मुफ्त टीकाकरण बंद हो जाएगा। अब आज से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा। इसके तहत 60 साल से ऊपर व 45 से 59 वर्ष तक वालों का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। एसएमओ डा. पवन कुमार ने कहा कि जिले में यह टीका सभी सरकारी और मंजूरशुादा निजी अस्पतालों में लाभार्थियों को लगाया जाएगा। 45 से 59 साल के बीच वाले ऐसे लोगों को टीका लगेगा, जो 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे मरीजों को इलाज संबंधी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टीश्नर से सर्टिफिकेट लेकर उपलब्ध करवाना होगा। सरकारी अस्पताल में ये टीके मुफ्त लगेंगे, जबकि प्राइवेट में इसके लिए 250 रुपये देने होंगे। प्राइवेट अस्पताल में फीस मौके पर ही जमा करवाने का प्रावधान है। उन्हीं प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगेगा, जो आयुष्मान भारत और सेंट्रल हेल्थ गवर्नमेंट स्कीम (सीजीएचएस) के तहत पैनल में हैं। जिले में ऐसे 17 अस्पताल हैं, जिनमें रूपनगर, आनंदपुर साहिब व नंगल के सिविल अस्पतालों सहित पांच कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भी शामिल हैं। इस संबंधी कोविन एप पर या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके अलावा जहां टीकाकरण होना है, वहां सीधे जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा उपलब्ध है। एक दिन में हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है व समय के अनुसार ज्यादा या कम भी हो सकता है।
हर टीका लगवाने वाले को आधा घंटा टीका केंद्र में आबजरर्वेशन में रहना होगा। हेल्प लाइन नंबर 104 पर संपर्क कर भी अन्य जानकारी ली जा सकती है। 60 वर्ष से ऊपर वालों के साथ 45 से 59 साल के बीच वाले ऐसे लोग जोकि 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों से किसी बीमारी पीड़ित हैं, उन्हें सोमवार से पहली खुराक का टीका लगना शुरू होगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!