जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक व साझा मोर्चा ने बैठक में कर्मचारियों के लंबित पड़े मसलों का समाधान करवाने के लिए विचार विमर्श किया। यूनियन कार्यालय में संघ के अध्यक्ष सतनाम सिंह लादी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीबीएमबी में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा बीबीएमबी अस्पताल में चिकित्सकों और चिकित्सा उपकरणों के उपलब्ध न होने , कर्मचारियों की घटती संख्या से कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ और नई भर्ती न होने के कारण कायरें का प्रभावित होना, कर्मचारियों को डायरी व कैलेंडर न मिलना आदि समस्याओं के समाधान के लिए भी बीबीएमबी प्रबंधन से मांग की गई। इसके अतिरिक्त बीबीएमबी में खाली पड़े रिहायशी मकानों को एनएफएल की तर्ज पर लीज पर देने की जायज मांग को भी हल करवाने पर चर्चा की गई। सतनाम सिंह ने कहा कि यूनियन के नुमाइंदों द्वारा दिए गए सुझावों और मागों को गंभीरता से लिया जाता रहा है। इन समस्याओं को हल कराने के लिए उच्च कार्यालय द्वारा लगातार संपर्क साध कर काम किया जा रहा है। जल्द ही इन जायज मागों व समस्याओं के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। उम्मीद है जल्द असरदार परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर इंटक व साझा मोर्चा के नरेश रैड , हरपाल राणा, विनोद राणा, नवीन चंद्र शर्मा, गोपाल कृष्ण, शमशेर सिंह, रणबीर राणा, इकबाल सिंह, अशोक अंगरीश, मनोज वर्मा, मंदीप, परमजीत सिंह, भोले के नाथ, कुलदीप सिंह, गौरव शर्मा, श्रीनिवास मेहता, शिवचरण, यशपाल राणा, संदीप गुलाटी, सतीश कुमार, बलवीर संगेलिया, रिमल दास, अशोक घई, विनोद सज्जन , संजय बहोत, दलबीर, रणबीर पटियाल, मनमोहन, कश्मीर सिंह, सतीश कुमार, चंद्रमोहन कपिल आदि ने भी जायज मांगों को जल्द हल करवाने के लिए एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!