किसान आंदोलन में मारे गए नवरीत को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सीमा पर चलाए गए किसान आंदोलन के मारे गए जिले के किसान नवरीत सिंह की याद में कैंडल मार्च निकाल कर बेला चौक पर श्रद्धांजलि दी।

संवाद सहयोगी, रूपनगर : संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सीमा पर चलाए गए किसान आंदोलन के मारे गए जिले के किसान नवरीत सिंह की याद में कैंडल मार्च निकाल कर बेला चौक पर श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च का नेतृत्व करते विधानसभा हलका रूपनगर से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे बचित्तर सिंह जटाणा ने कि कहा कि केंद्र सरकार की गल्तियों के कारण किसान आंदोलन के दौरान लगभग 750 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2021 को जब दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली गई तो वहां पुलिस प्रशासन के साथ हुई झड़प के दौरान पुलिस की गोली लगने से नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि आज फिर से किसानों को एकता दिखाने का समय मिला है जबकि वे किसानों के हक की आवाज उठाने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। किसान नेता कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि किसानों की एकता व हौसले के साथ साथ किसानों की शहादत के कारण ही कृषि कानून वापिस हुए हैं जबकि अब आपसी एकता के साथ विधानसभा चुनाव भी जीता जाएगा। इस मौके सुरिदर सिंह मियांपुर सहित भुपिदर सिंह बिदरख, रिकू ग्रेवाल, हैपी झल्लियां, परविदर सिंह डेकवाला, राजू जटाणा तथा बड़ी संख्या में समर्थक हाजिर थे।
Edited By Jagran