लोदीमाजरा में लगाए रक्तदान कैंप में 45 यूनिट रक्त एकत्रित
लोदीमाजरा में गुरुद्वारा गुर सागर साहिब में धार्मिक समागम दौरान प्रबंधकी कमेटी द्वारा गांव के नौजवानों के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया।

संवाद सूत्र, घनौली : लोदीमाजरा में गुरुद्वारा गुर सागर साहिब में धार्मिक समागम दौरान प्रबंधकी कमेटी द्वारा गांव के नौजवानों के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया।
प्रबंधकों ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक 37 सेक्टर चंडीगढ़ द्वारा डा. रौली अग्रवाल की अगुवाई में आई डाक्टरों की टीम ने 45 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्तदान कैंप दौरान रक्तदानियों की हौसला अफजाई के लिए संत बाबा अवतार सिंह गुरुद्वारा हेड दरबार टिब्बी साहिब वाले आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर आए और प्रबंधकों को रक्तदान कैंप की मुबारकबाद दी। प्रबंधकों द्वारा रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट और सम्मान चिन्ह देकर निवाजा गया। इस मौके पर सरपंच अजमेर सिंह लौदीमाजरा, कंवलजीत सिंह, तजिदर सिंह, मास्टर जगतार सिंह, ज्ञान सुरिदर सिंह, हरप्रीत सिंह, नितिन शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह उपस्थित थे।
Edited By Jagran