Move to Jagran APP

कबड्डी कप में बरसालपुर ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्राफी

कबड्डी कप में फाइनल बरसालपुर ने मेजबान टीम को हराकर एक लाख रुपये के ईनाम और ट्राफी पर कब्जा किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Dec 2021 10:26 PM (IST)Updated: Sat, 25 Dec 2021 10:26 PM (IST)
कबड्डी कप में बरसालपुर ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्राफी
कबड्डी कप में बरसालपुर ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्राफी

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: साहिबजादा बाबा अजीत सिंह साहिबजादा बाबा जुझार सिंह वेलफेयर क्लब की ओर से साहिबजादों की याद को सपर्पित करवाए वार्षिक कबड्डी कप में आल ओपन का फाइनल बरसालपुर ने मेजबान टीम को हराकर एक लाख रुपये के ईनाम और ट्राफी पर कब्जा किया। इसी तरह 75 किलो वर्ग में मकड़ोना ने चमकौर साहिब को हरा कर पहला ईनाम हासिल किया। क्लब के प्रधान रवनीत सिंह बौनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों भिदा भैरोमाजरिया, फौजी सीहोमाजरा, सत्तू खडूर साहिब, बिदा डेहर, अरशू बरसालपुर और लाली समाणा जैसे खिलाड़ियों के साथ सजे इस टूर्नांमेंट का उदघाटन संत बाबा अमर सिंह भैरोमाजरे वालों की रहनुमाई में जत्थेदार बाबा सुखपाल सिंह भैरोमाजरा वालों द्वारा अरदास करने उपरांत किया गया। इन मुकाबलों में आल ओपन में राज्य की आठ टीमों ने शिरकत की। जबकि 75 किलो वर्ग में 4 टीमों ने शिरकत की। इन मुकाबलों में बरसालपुर की टीम सुनील धमधान साहिब और सब्बा कलानौर को क्रमवार बैस्ट रेडर और बेस्ट स्टापर एलाने गए। टूर्नामेंट दौरान गुरसिख अंतरराष्ट्रीय और क्लब के सीनियर खिलाड़ी नरपिदर सिंह भिदा भैरोमाजरिया को 1लाख 51 हजार रुपये के नकद इनाम के साथ और चमकौर साहिब की टीम के सीनियर खिलाड़ी मेजर खान को मोटरसाइकिल भेंट करके सम्मानित किया गया। जबकि यहां के जज बने मनप्रीत सिंह सोही और नेवी में सब लेफ्टिनैंट बनी नीलम राणा का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे जगदीप सिंह संधू स्टेनफोर्ड ट्रांसपोर्ट कैलीफोर्निया (यूएसए), बलविदर सिंह बाजवा बाजवा ट्रांसपोर्ट यूएसए और लायन क्लबज चमकौर साहिब के चेयरमैन जसपाल सिंह दयोल ने पुरस्कार बांटे। उन्होंने प्रबंधक नौजवानों के इस प्रयास की प्रशंसा की। इन मुकाबलों के लिए कमेंटरी अंतरराष्ट्रीय कंमेटेटर सुरजीत सिंह ककराली, ओम कंढियाना, गुरविदर घनौर, यादविदर चंडियाला द्वारा की गई।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.