Move to Jagran APP

वार्षिक योग सम्मेलन में बताया योग क्रियाओं का महत्व

भगत सिंह नगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक योग सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 May 2019 10:25 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 06:24 AM (IST)
वार्षिक योग सम्मेलन में बताया योग क्रियाओं का महत्व
वार्षिक योग सम्मेलन में बताया योग क्रियाओं का महत्व

जागरण संवाददाता, नंगल

loksabha election banner

महामंदिर योग साधना आश्रम शहीद भगत सिंह नगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक योग सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। अमृतसर के छेहरटा व पंजाब के अलावा अन्य कई शहरों में संचालित योग आश्रमों के संस्थापक योगीराज स्वामी राम प्यारा जी के 104वें जन्म दिवस को समर्पित योग कार्यक्रम स्वामी जोगिंदर पाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। योग साधकों ने योग प्रदर्शनी के दौरान योग की अहम क्रिया नेति के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि इस क्रिया से 34 नाड़ियों पर सकारात्मक असर पड़ने से शरीर कई रोगों से मुक्त बन जाता है। विभिन्न रोगों रक्तचाप, शूगर, डिप्रेशन, सरवाइकल पेन, मोटापा आदि बीमारियों से निजात दिलाने वाली योग क्रियाओं का प्रदर्शन करके यह बताया गया कि योग ही इंसान के जीवन को रोग मुक्त बना सकता है। सुबह हवन में पूर्णाहुति डालने के बाद शुरू हुए योग सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित हुए पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने विचारों के माध्यम से यह कहा कि वे आश्रम के समाज सेवी कार्यक्रमों के बेहतर संचालन के लिए पूर्ण सहयोग देंगे। आश्रम में बड़े सभागार का निर्माण आदि कार्यो जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा, महेश शर्मा, रमेश कुमार, जगतार सिंह सैनी, प्रभु दयाल, लुधियाना से राकेश राणा, नरेंद्र सिंह, जालंधर से मदन लाल नाहर, युद्धवीर राणा योधा, योगेश पराशर, परीक्षित राणा, ज्ञान चंद, गौरव मड़िया, शिवांश, कुलदीप कुमार, सतीश छाबड़ा, अनुज छाबड़ा, जगअमनदीप सिंह, अमन वर्मा, एडवोकेट पवन कौशल, सर्वदीप सिंह सिप्पी, पवन कुमार कौशल, संजीव कपिला, योगेश सचदेवा बिक्की, पुनीत सोनी, राकेश नैयर, राकेश मैहता, योग राज राणा, गुरदास राम सेक्टरी, डा. सोम दत्त शर्मा, सतनाम सिंह, जीत राम शर्मा, पूर्व पार्षद शोभा राणा, राम कुमार सैनी, पूर्व सरपंच गुरबख्श राय वर्मा, एसडी सैनी, एपीआरओ सतनाम सिंह, टोनी सहगल, विजय कौशल, विनोद कपिला, सुंदर सिंह, कपूर सिंह, दिलबाग चंदेल, दौलत राम, केएन शारदा, गोपाल सोनी, सुरेश मलिक, आदि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर योग साधना पर आधारित वक्ताओं के विचार सुन कर आश्रम में लगाए गए अटूट लंगर का अमृतपान किया। योग करने से हजारों पा चुके हैं बीमारियों से मुक्ति योग आश्रम के संचालक योगाचार्य जोगिंदर पाल राणा ने नेति को योग की महत्वपूर्ण क्रिया बताते हुए कहा कि नेति ही योग में एक ऐसी क्रिया है जो मस्तिष्क तथा आंखों के रोगों को समाप्त करने की क्षमता रखती है तथा इस क्रिया से अब तक एक नहीं बल्कि हजारों ही उदाहरण ऐसे मिल चुके हैं ,जिनमें लंबे समय से पीड़ित लोग स्वस्थ होकर आज योग साधना के प्रचार में ही जुट चुके हैं। नेति क्रिया के बिना योग अधूरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.