Move to Jagran APP

नंगल नगर कौंसिल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा ने संभाला पदभार

नंगल नगर कौंसिल के वीरवार को सर्वसम्मति से हुए चुनाव में वरिष्ठ उप प्रधान बनीं अनीता शर्मा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 05:35 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 05:35 PM (IST)
नंगल नगर कौंसिल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा ने संभाला पदभार
नंगल नगर कौंसिल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा ने संभाला पदभार

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल के वीरवार को सर्वसम्मति से हुए चुनाव में वरिष्ठ उप प्रधान बनीं अनीता शर्मा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने पदभार संभालने के मौके पर कहा कि वह पहले की तरह अपनी बेहतर सेवाओं को बरकरार रखेंगी। चौथी बार पार्षद चुनी गईं अनीता शर्मा को नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी के अलावा जिला बार एसोसिएशन रूपनगर के पूर्व प्रधान एवं पार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा व नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह आदि ने सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी। अनीता शर्मा ने कहा कि वह पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की ओर से शुरू करवाए गए रिकार्ड विकास कायरें में सहयोग देकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में पहले भी बिना भेदभाव तथा समर्पण से सेवाएं प्रदान कर सामाजिक समरसता को बरकरार रखा गया था। यही वजह है कि इस बार भी वार्ड वासियों ने उन्हें दिल से अथाह जनसमर्थन देकर विजयी बनाया है। वार्ड वासियों की उम्मीदों पर पूरा उतरने की कोशिश की जाएगी। जनहित से जुड़े इलाके के हर मसले के समाधान के लिए ईमानदारी से सहयोग दिया जाएगा। पार्षदों व अन्य गणमान्यों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखकर निस्वार्थ सेवा जारी रखेंगी। इस मौके पर पार्षद सुरेंद्र पम्मा, विद्यासागर, सोनिया सैनी, रोजी शर्मा, इंदु बाला, वीना ऐरी, सरोज, रूपा रानी, मीनाक्षी बाली, मनजीत कौर मट्टू, सुनील शर्मा, दीपक नंदा, सुरेंद्र सिंह पम्मा आदि के अलावा एपीआरओ सतनाम सिंह, राकेश मेहता, प्रदीप ऊभी, डॉ. एसएस बैंस, गुरविंदर बिल्ला, एसडी सैनी व राकेश सहोता भी मौजूद थे। 20 साल से लगातार जीत रही हैं अनीता-

loksabha election banner

नंगल नगर कौंसिल के चुनाव में 2000 में पहली बार कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने वाली अनीता शर्मा पिछले 20 साल से लगातार चुनाव में विजयी बनती आ रही हैं। विगत दो दशकों के दौरान बेशक उनके वार्ड का क्षेत्र भी बदला, लेकिन उनकी लोकप्रियता इसके बावजूद भी बरकरार रही। इस बार उन्होंने फिर अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुए शानदार जीत के लिए जनादेश प्राप्त किया है। पहले उनका वार्ड मोजोवाल क्षेत्र में था, जहा से उन्होंने वर्ष 2000 में चुनाव लड़ते हुए पहली बार जीत हासिल की थी। इस बार भी उन्होंने 509 मतों के अंतर से चौथी बार जीत हासिल की है। पिछली बार वर्ष 2015 में उनके विरुद्ध एक नहीं गठबंधन सीट के अकाली दल सहित चार प्रत्याशी मैदान में थे। नगर कौंसिल के तत्कालीन हाऊस में वह वरिष्ठ उपप्रधान थीं। इस बार कुछ इस तरह से पड़े थे वोट

अनीता शर्मा (काग्रेस) 793

सरिता देवी (भाजपा) 282

नोटा 17 वोट

कुल मतदान 1094


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.