Move to Jagran APP

सुरिदर पाल कोड़ा सर्वसम्मति से बने प्रधान

नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का वीरवार को सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:02 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:02 PM (IST)
सुरिदर पाल कोड़ा सर्वसम्मति से बने प्रधान
सुरिदर पाल कोड़ा सर्वसम्मति से बने प्रधान

संवाद सूत्र, श्री कीरतपुर साहिब: नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का वीरवार को सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरिदर पाल कोड़ा को अध्यक्ष एवं अमनप्रीत कौर को उपाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान आनंदपुर साहिब के विधायक एवं पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह भी मौजूद थे। एसडीएम चमकौर साहिब हरप्रीत सिंह अटवाल ने सभी पार्षदों को पहले शपथ दिलाई, उसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। हरप्रीत सिंह अटवाल ने नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अध्यक्ष पद के लिए किसी का नाम आगे रचाने को कहा। इस पर वार्ड नंबर दो से विजेता पार्षद हिमांशु टंडन ने सुरिदर पाल कोड़ा का नाम प्रस्तावित किया। वार्ड नंबर 11 के पार्षद जोगिदर सिंह ने इसकी पुष्टि की । इसके बाद शेष 10 पार्षदों ने भी सुरिदर पाल कोड़ा के नाम पर सहमति जताई, जिस पर उन्हें सर्वसम्मति से नगर पंचायत कीरतपुर साहिब का अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार वाइस चेयरमैन के पद के लिए वार्ड नंबर चार से पार्षद जसविदर कौर ने अमनप्रीत कौर का नाम प्रस्तावित किया, जिसकी वार्ड नंबर 10 के पार्षद तेजवीर सिंह जागीरदार ने पुष्टि की। इसके बाद सभी की सहमति से उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा कि पहली बार हुए नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के चुनाव के बाद सुरिदर पाल कोड़ा को नगर पंचायत का अध्यक्ष एवं अमनप्रीत कौर को उपाध्यक्ष चुना गया है। सभी पार्षद बधाई के पात्र हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सभी पार्षद शहर के संपूर्ण विकास में पूरा योगदान देंगे। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष सुरिदर पाल कोड़ा एवं उपाध्यक्ष अमनप्रीत कौर ने राणा कंवरपाल सिंह का आभार जताकर कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। लोगों के सभी काम पहल के आधार पर करवाए जाएंगे। इस मौके पार्षद जीवन ज्योति, जसवीर कौर, माडू, योति देवी व सुखविदर कौर के अलावा हरबंस लाल मेहंदली चेयरमैन मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब, राजन कोड़ा, भूपिदर सिंह भारद्वाज, सोमदत्त जोशी, रजनीश जोशी, विजय कोड़ा, रामगोपाल बेदी,गुरचरण सिंह चन्नी, गुरुदेव सिंह, शेर दीन, मुकेश चड्ढा, विशाल बेदी के अलावा डीएसपी आनंदपुर साहिब रमिदर सिंह काहलों, डीएसपी यूसी चावला इंस्पेक्टर सन्नी खन्ना व अमरपाल बैंस भी मौजूद थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.