आप को छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
हलका रूपनगर के ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव भाओवाल में आम आदमी पार्टी के अव्वल कतार के वालंटियरों ने कांग्रेस उम्मीदवार बरिदर सिंह ढिल्लों की अगुआई में कांग्रेस में शिरकत की।

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: हलका रूपनगर के ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव भाओवाल में आम आदमी पार्टी के अव्वल कतार के वालंटियर्स कांग्रेस उम्मीदवार बरिदर सिंह ढिल्लों की अगुआई में कांग्रेस में शामिल हो गए। ढिल्लों ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को स्वागत किया। कांग्रेस की नीतियों से पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में जसप्रीत सिंह, गुरवीर सिंह,मनदीप सिंह, मक्खन सिंह, पलविदर सिंह, मनजोत सिंह, जसवीर सिंह, परमिदर सिंह, दिलप्रीत सिंह, नवजोत सिंह व परमजीत सिंह हैं। इस दौरान ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में हर वर्ग का सत्कार कर बड़े फैसले लिए हैं और दोबारा सरकार बनने पर नूरपुरबेदी ब्लाक की मुख्य समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे। इस मौके पर इलाके के कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran