आप उम्मीदवार बैंस ने भरा पर्चा
हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजोत सिंह बैंस ने अपना नामांकन एसडीएम दफ्तर में दाखिल किया।

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजोत सिंह बैंस ने अपना नामांकन एसडीएम दफ्तर में दाखिल किया। उनके साथ डा. संजीव गौतम भी उपस्थित थे। बैंस ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका व वाहेगुरु से आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजोत सिंह बैंस के पास जहां कृषि के लिए गांव गंभीरपुर में 10 कनाल जमीन है, वहीं लुधियाना और गंभीरपुर में घर के अलावा सात लाख रुपये की कीमत की कार कार और 29 लाख 70 हजार की एक अन्य कार है। बैंस की 22 लाख 93 हजार 753 रुपये की देनदारी भी है। रिटरर्निग अफसर को दिए हलफनामे में आप उम्मीदवार बैंस के पास दो लाख 65 हजार 300 रुपये नकद हैं। इसके अलावा 12 लाख 65 हजार रुपये की कीमत का 260 ग्राम सोना, बैंकों में एक लाख 93 हजार एक सौ रुपये की राशि जमा है। पांच लाख छह हजार 784 रुपये के म्यूचुअल फंड और भारतीय रेलवे के 25 शेयर शामिल हैं। आप उम्मीदवार ने वित्तीय साल 2021-22 की सालाना आमदन आठ लाख पांच हजार 85 रुपये दिखाई है, जबकि दोनों घरों की कीमत एक करोड़ 60 लाख है। चुनाव कमीशन की जारी हिदायतों को बनाया जाए यकीनी संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर जिले के तीनों विधानसभा हलकों में चुनाव प्रबंधों का जायजा लेने के उद्देश्य से मंगलवार को खर्चा आबजर्वर नरिदर कुमार नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिले के अधिकरारियों के साथ बैठक की।
जिसमें जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी सोनाली गिरी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से लेकर चुनाव कमीशन द्वारा जारी हिदायतों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके अलावा चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार चुनाव आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी तुरंत करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। खर्चा आबजर्वर ने हिदायत दी कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि कोई प्रत्याशी या पार्टी पैसे या किसी अन्य लालच द्वारा वोटरों को प्रभावित तो नहीं कर रही। इस बैठक में जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी ने चुनावों को लेकर किए गए पुलिस एवं सुरक्षा प्रबंधों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैठक में एडीसी दीप शिखा शर्मा सहित रिटरनिग अफसर केशव गोयल आनंदपुर साहिब, रिटरनिग अफसर गुरविमदर जौहल रूपनगर, रिटरनिग अफसर परमजीत सिंह चमकौर साहिब, एसपी अंकुर गुप्ता के अलावा सारे नोडल अफसर तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Edited By Jagran