Move to Jagran APP

धरतीपुत्रों ने फिर घोला पर्यावरण में जहर, बठिंडा और पटियाला का AQI 300 के पार

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने एक बार फिर से राज्य में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। बठिंडा और पटियाला में AQI क्रमशः 359 और 313 दर्ज किया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 08:17 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 01:50 PM (IST)
धरतीपुत्रों ने फिर घोला पर्यावरण में जहर, बठिंडा और पटियाला का AQI 300 के पार
धरतीपुत्रों ने फिर घोला पर्यावरण में जहर, बठिंडा और पटियाला का AQI 300 के पार

जेएनएन, पटियाला। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने एक बार फिर से राज्य में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। राज्य के लुधियाना और रोपड़ को छोड़ अन्य सभी शहरों का एक्यूआइ का स्तर 200 का आंकड़ा का पार कर चुका है। वहीं मालवा बेल्ट में यह आंकड़ा तीन सौ के पार है। वायु प्रदूषण के मामले में मंगलवार को बठिंडा राज्य में पहले और शाही शहर पटियाला दूसरे स्थान पर रहे। बठिंडा और पटियाला में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 359 और 313 दर्ज किया गया। पीपीसीबी अधिकारियों अनुसार प्रदूषण बढऩे का मुख्य कारण पंजाब में किसानों द्वारा पराली को आग लगाया जाना है और यह क्रम दीवाली के बाद से लगातार जारी है।

loksabha election banner

केवल दो दिन दिखा प्रशासन की सख्ती का असर

नवंंबर में पराली जलाने वाले किसानों खिलाफ प्रशासन की सख्ती का असर केवल दो दिन ही दिखा। पीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार सख्ती के बाद पराली जलाने के मामलों में केवल सात और आठ नवम्बर को ही कमी आई। दोनों दिन पूरे राज्य में पराली जलाने के क्रमश 170 और 355 मामले ही सामने आए। इसके बाद नौ नवंबर यह संख्या बढ़कर 2035 और दस नवंबर को 2145 तक पहुंच गए।

पंजाब के प्रमुख शहरों एयर क्वालिटी इंडेक्स

शहर        औसत    अधिकतम

बठिंडा       359      440

पटियाला   313      450

मंडी गोबिंदगढ़ 251 459

खन्ना       246      354

अमृतसर    208      366

लुधियाना   198      418

रोपड़          191      323

जालंधर      156     174

(एक्यूआइ का स्तर पीएम 10 के अनुसार)

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.