Move to Jagran APP

जिले में 12 जगह से नशा बरामद, एक महिला सहित 15 धरे

पटियाला पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों और सवारियों से भरी बस में रेड करते हुए कुल 12 जगह से नशा बरामद किया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 07:22 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 07:24 PM (IST)
जिले में 12 जगह से नशा बरामद, एक महिला सहित 15 धरे
जिले में 12 जगह से नशा बरामद, एक महिला सहित 15 धरे

जागरण टीम, पटियाला, राजपुरा, समाना, पातड़ां : पटियाला पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों और सवारियों से भरी बस में रेड करते हुए कुल 12 जगह से नशा बरामद किया है। पुलिस ने इन सभी मामलों में कार्यवाही करते हुए 12 केस दर्ज कर 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पड़ताल में पाया गया कि स्मैक व चिट्टे को लेकर पुलिस की सख्ताई के बाद अब मेडिकल नशे की तस्करी बढ़ गई है, जिसमें 22 साल से लेकर 35 साल के तक आरोपित शामिल हैं। यहां तक कि जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से आरोपित नशे की तस्करी करने लगे हैं। दो आरोपितों ने तो पुलिस से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए बस में नशीली गोलियां ले जाने की कोशिश की थी। इन्हें भी पुलिस ने काबू कर लिया है।

loksabha election banner

एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम चलाते हुए सब तस्करों को काबू कर रही है। पकड़े गए आरोपितों से 80 ग्राम स्मैक, नौ नशीली दवा की शीशियां, 408 कैप्सूल, 7430 नशीली गोलियां, 500 ग्राम अफीम, आठ किलो गांजा, नौ ग्राम चिट्टा, 150 लीटर लाहन व शराब की दस बोतलें बरामद की हैं। इन मामलों में दस से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं। यह लोग गिरफ्तार हुए

खेड़ी गंडियां थाना के एएसआइ भूपिदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ एक प्राइवेट बस की तलाशी लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान भूपिदर सिंह निवासी गांव पिलखनी राजपुरा व अमनदीप सिंह निवासी गांव जलालपुर, अमृतसर के रूप में हुई है। करीब 35 साल के यह दोनों आरोपित 1980 नशीली गोलियां लेकर जा रहे थे। सदर राजपुरा के अंतगर्त आते इलाके से बसंतपुरा चौकी के एएसआइ सुखदेव सिंह ने बिक्रमजीत सिंह निवासी गांव फत्तू थाना कत्थूनंगल, अमृतसर को 4950 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। सिविल लाइन थाना इलाके से सीआइए के एएसआइ रूप सिंह ने सुखप्रीत सिंह निवासी न्यू सेंचुरी एनक्लेव को 80 ग्राम स्मैक, 350 रुपये कैश व एक फोन सहित, अनाज मंडी थाना एएसआइ भूपिदर सिंह ने आरोपित शिगारा सिंह निवासी खेड़ा मंडला घनौर को नशीली दवा की नौ शीशियों। इसी थाना के एएसआइ मंजीत सिंह ने रोहित निवासी दर्शन सिंह नगर को 408 नशीले कैप्सूल समेत काबू किया।

इसी तरह घनौर थाना के एएसआइ अंग्रेज सिंह ने किरपाल सिंह व मेजर सिंह निवासी गांव महमूदपुर को 500 ग्राम अफीम सहित, शंभू थाना पुलिस ने बिजली शाह निवासी गांव बहुरवा जिला पश्चिमी चंपारन, बेतिया, बिहार सज्जाद आलम निवासी गांव मधुरी जिला पश्चिमी चंपारन, बेतिया, बिहार को आठ किलो गांजा सहित, भादसों थाना के एएसआइ सरबजीत सिंह ने शरनजीत कौर निवासी भादसों को आठ ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा। सिटी समाना थानाके एएसआइ तेजिदरपाल सिंह ने हरबंद सिंह निवासी गांव मुरादपुर को 500 नशीली गोलियों, 9880 रुपये ड्रग मनी सहित, पातड़ां थाना पुलिस ने करनैल सिंह निवासी गांव गुलाहड़ को पशुओं के बाड़े में देसी शराब तैयार करते हुए 10 बोतलों सहित और इसी थाना के एएसआइ पूरन सिंह ने अमरीक सिंह निवासी गांव गुलाहड़ को 150 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुराने क्रिमिनल रिकार्ड की हो रही वेरीफिकेशन

एसएसपी दुग्गल ने बताया कि नशा तस्करी में शामिल पुराने क्रिमिनल रिकार्ड वाले लोगों की वेरीफिकेशन अलग से की जा रही है। उक्त गिरफ्तार आरोपितों ने सुखप्रीत सिंह के खिलाफ पहले भी बख्शीवाला थाना में नशा तस्करी का मामला दर्ज होना पाया गया है, अब 80 ग्राम स्मैक सहित दोबारा पकड़ा है। पुराने क्रिमिनल रिकार्ड वालों की इन दिनों हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.