Move to Jagran APP

सियासी पिच पर कैप्टन ने चार सीटों में से तीन पर उतारे नए खिलाड़ी

कैप्टन अमरिदर सिंह का गढ़ माने जाने वाले पटियाला जिले की चार सीटों के लिए पंजाब लोक कांग्रेस ने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं उनमें कैप्टन को छोड़कर बाकी के तीनों उम्मीदवार विधानसभा चुनाव की पिच पर नए खिलाड़ी हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 09:48 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 09:48 PM (IST)
सियासी पिच पर कैप्टन ने चार सीटों में से तीन पर उतारे नए खिलाड़ी
सियासी पिच पर कैप्टन ने चार सीटों में से तीन पर उतारे नए खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, पटियाला : कैप्टन अमरिदर सिंह का गढ़ माने जाने वाले पटियाला जिले की चार सीटों के लिए पंजाब लोक कांग्रेस ने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें कैप्टन को छोड़कर बाकी के तीनों उम्मीदवार विधानसभा चुनाव की पिच पर नए खिलाड़ी हैं। बहरहाल इन तीन में से दो, संजीव शर्मा बिट्टू और बिक्रम इंदर सिंह चहल, की अगर राजनीतिक बैकग्राउंड देखी जाए तो यह हैवीवेट कैंडीडेट प्रतीत होते हैं। संजीव शर्मा बिट्टू जहां पटियाला नगर निगम के मेयर हैं वहीं बिक्रम इंदर सिंह चहल के पिता भरत इंदर सिंह चहल पिछले दो दशक से ज्यादा समय से कैप्टन अमरिदर के सबसे ज्यादा करीबियों की कतार में प्रमुख तौर पर शामिल रहे हैं।

loksabha election banner

रविवार को पंजाब लोक कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित करने के अपने पहले चरण में पटियाला जिले की चार सीटों पटियाला शहरी, पटियाला रूरल, समाना और सनौर से प्रत्याशी घोषित किए। इनमें जहां पूर्वानुमान के मुताबिक पटियाला शहरी से कैप्टन अमरिदर प्रत्याशी हैं वहीं पटियाला रूरल से संजीव शर्मा बिट्टू, सनौर से बिक्रम इंदर सिंह चहल और समाना से सुरिदर सिंह खेड़की शामिल हैं।

मेयर संजीव शर्मा बिट्टू पिछले दिनों उनके खिलाफ पटियाला निगम के पार्षदों द्वारा डाले गए अविश्वास प्रस्ताव के कारण चर्चा में रहे। हालांकि बिट्टू अभी भी अपनी सीट पर बने हुए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें हाई कोर्ट का द्वार खटखटाना पड़ा। कांग्रेस सांसद परनीत कौर के सबसे ज्यादा करीबियों में शामिल बिट्टू का मुकाबला अब मुख्य तौर पर पटियाला रूरल से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मोहिदरा के साथ है जोकि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के बेटे हैं। एक ओर जहां बिट्टू को न्यू मोती बाग पैलेस की हिमायत हासिल है वहीं मोहित को उनके पिता ब्रह्म मोहिदरा आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बिट्टू और मोहित के बीच मुकाबला नजदीकी रहने के आसार हैं। उधर, सनौर से पंजाब लोक कांग्रेस ने बिक्रम इंदर सिंह चहल को उम्मीदवार बनाया है। बिक्रम इंदर के लिए निजी तौर पर हालांकि यह पहले चुनाव हैं लेकिन पिछले दो दशक से ज्यादा समय से वह अपने पिता भरत इंदर सिंह चहल के साथ विभिन्न चुनावों में सक्रिय रहे हैं। सनौर में उनका मुकाबला अकाली दल के मौजूदा विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा और कांग्रेस के हलका इंचार्ज हैरी मान के साथ मुख्य तौर पर है।

वहीं, समाना में पंजाब लोक कांग्रेस ने सुरिदर सिंह खेड़की पर दांव लगाया है। खेड़की पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल सिंह के साथ रहे और उन्होंने समाना से कांग्रेस प्रत्याशी काका राजिदर सिंह की चुनावी मुहिम को प्रमुख तौर पर संभाला। बीते कुछ समय से खेड़की की नाराजगी लाल सिंह के परिवार से चल रही थी और इसी कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस ज्वाइन की। खेड़की का यह चुनावी राह काफी कठिन होगी क्योंकि उनका मुकाबला कांग्रेस के काका राजिदर सिंह और अकाली दल के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के साथ होगा। चुनाव में पीएलसी की जीत के लिए किला मुबारक में सहजपाठ शुरू

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रधान कैप्टन अमरिदर की धर्मपत्नी परनीत कौर और बेटी बीबा जयइंदर कौर ने यहां ऐतिहासिक किला मुबारक के बुर्ज बाबा आला सिंह में सहजपाठ की शुरुआत की। इस अवसर पर बीबा जयइंदर कौर ने कहा कि अगली बार पंजाब की सबसे सफल पीएलसी और बीजेपी डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। पंजाब के लोगों ने इसके लिए मन बना लिया है क्योंकि वे जानते हैं कि पंजाब का विकास केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व जहां भी होगा, राज्य प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक पटियाला शहर की बात है तो पटियाला एक सीट नहीं बल्कि उनका अपना परिवार है और उनके परिवार के सदस्य कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते थे। इसके बाद महारानी परनीत कौर व उनकी बेटी जयइंदर कौर ने बाबा रोडे शाह की मजार पर चादर चढ़ाई और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में भी माथा टेककर पार्टी की जीत के लिए अरदास की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.