Move to Jagran APP

CM के जिले में सबसे अधिक क्वारंटाइन में लोग, बरनाला अंतिम स्थान पर

पंजाब में कुल 63020 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया जिसमें जिला पटियाला में सबसे अधिक 21088 लोगों जबकि बरनाला में सबसे कम 96 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 06:11 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 06:11 PM (IST)
CM के जिले में सबसे अधिक क्वारंटाइन में लोग, बरनाला अंतिम स्थान पर
CM के जिले में सबसे अधिक क्वारंटाइन में लोग, बरनाला अंतिम स्थान पर

पटियाला [सुरेश कामरा]। कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जिला पटियाला में सबसे अधिक लोग क्वारंटाइन रहे। सेहत विभाग का दावा है कि अधिक लोगों को क्वारंटाइन में रखने के कारण ही जिले में कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाबी मिली। 13 दिनों में 53 केस एक साथ बढ़े, वहीं 26 दिनों में सिर्फ 26 केस ही आए।

loksabha election banner

18 अप्रैल से एक मई तक 53 पॉजिटिव मरीजों की बढ़ी चेन को रोकने में अधिक संख्या में लोगों को क्वारंटाइन करना कारगर साबित हुआ है। 18 अप्रैल को 15, 22 अप्रैल को 22 व एक मई को एक साथ 20 लोग पॉजिटिव आए थे और उनमें 20 श्रद्धालु थे। एक साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को लेकर न केवल जिला प्रशासन, बल्कि सेहत विभाग को ङ्क्षचता हो गई थी। ऐसे में सेहत विभाग की टीमों ने सैंपलिंग करने सहित पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढकर क्वारंटाइन किया।

पंजाब में कुल 63,020 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया, जिसमें जिला पटियाला में सबसे अधिक 21,088 लोगों, जबकि बरनाला में सबसे कम 96 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि अधिक लोगों को क्वारंटाइन में इसलिए भेजा गया, ताकि वे पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में न आएं। इसका फायदा भी मिला। इससे कोरोना की चेन तोडऩे में कामयाबी मिली।

किस जिले में कितने लोग किए क्वारंटाइन

पटियाला - 21088

जालंधर - 8264

लुधियाना - 4760

मुक्तसर - 3479

बङ्क्षठडा - 3145

होशियारपुर - 2746

मानसा - 2324

रूपनगर - 2304

गुरदासपुर - 2288

फरीदकोट - 2080

संगरूर - 1564

फिरोजपुर - 1502

एसबीएस नगर - 1458

तरनतारन - 1435

पठानकोट - 1042

फाजिल्का - 846

एसएएस नगर - 810

फतेहगढ़ साहिब - 787

अमृतसर - 536

कपूरथला - 244

मोगा - 222

बरनाला - 96


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.