जागरण संवाददाता, पटियाला
पानी बचाने और बिजली की खपत घटाने को प्रोत्साहित करने के लिए पावरकॉम ने नया प्लान लागू किया है। एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए लागू किए गए इस प्लान के तहत अगर कोई किसान अपने ट्यूबवैल कनेक्शन की तय क्षमता से कम बिजली खपत करेगा तो उसके द्वारा बचायी गई बिजली की यूनिटों पर चार रुपए प्रति यूनिट की दर से रकम सीधे उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। धान सीजन के दौरान पानी और बिजली की बढ़ी हुई खपत को घटाने के लिए ही यह प्लान लागू किया गया है।
पावरकॉम के चेयरमैन कम मैने¨जग डायरेक्टर इंजी. बलदेव ¨सह सरां ने बताया कि पानी बचाओ पैसे कमाओ नाम की इस स्कीम को पहले फेज में फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और होशियारपुर के तहत छह पायलट फीडरों में लागू किया जा रहा है।
नई स्कीम के अनुसार यदि एग्रीकल्चर सेक्टर का खपतकार अपने ट्यूबवैल की क्षमता से कम बिजली खपत करेगा तो उसे बचाई गई बिजली पर प्रति यूनिट चार रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। यह रकम उसके बैंक खाते में सीधे तौर पर जमा हो जाएगी। इंजी. सरां ने बताया कि उदाहरण के तौर पर मीटर की बीएचपी कैपेटिसीट अनुसार यदि किसान की बिजली खपत की हद एक ह•ार यूनिट प्रति महीना निश्चित की जाती है और किसान उसकी जगह पर 800 यूनिट बिजली खपत करता है तो 200 यूनिट पर 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब के साथ 800 रुपए उसके बैंक खाते में सीधे तौर पर जमा कर दिए जाएंगे। यहां यह भी बता दें कि यदि किसी खपतकार की बिजली खपत प्रति महीना यूनिट निश्चित से बढ जाती है तो उस एग्रीकल्चर सेक्टर खपतकार को किसी भी तरह की अदायगी नहीं करनी पड़ेगी और सारी बिजली पुरानी स्कीम के तहत मुफ्त ही दी जाएगी। इसके इलावा किसान के खेत में लगी मोटर की कैपेसिटी और बिजली खपत के हिसाब के साथ हद निश्चित करने के बाद इसको लागू किया जाएगा।
दो घंटे अधिक भी मिल सकेगी बिजली
पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि जो किसान इस नई स्कीम को नहीं अपनाएंगे, उन किसानों को पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। उक्त पायलट फीडरों पर जो सवैइच्छुक खपतकार इस स्कीम को अपनाएंगे, उनके ट्यूबवेलों पर सब्सिडी का हिसाब रखने के लिए मीटर लगाए जाएंगे परन्तु कोई भी बिल जारी नहीं किया जाएगा। इन 6 फीडरों के खपतकारों को दिन के दौरान ही बिजली दी जायेगी और यदि 80 प्रतिशत से अधिक खपतकार इस स्कीम को अपनाते हैं तो इन इलाकों के खपतकारों को दो घंटे अधिक बिजली सप्लाई भी की जाएगी।
स्कीम अपनाने वाले किसानों को अन्य सुविधाओं में भी दी जाएगी पहल
सीएमडी इंजी. सरां ने एग्रीकल्चर सेक्टर को खपतकारों को अपील की है कि वह पानी बचाओ पैसा कमाओ स्कीम को अपनाकर पंजाब को पनप रहे पानी संकट से बचाएं और कम बिजली का उपभोग करके अपनी आर्थिकता को मजबूत करने में सहायक साबित हों। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य पानी बचाने साथ साथ पैसे कमाना है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम पूर्ण तौर पर स्वैच्छिक होगी और किसी भी खपतकार पर थोपी नहीं जाएगी । उन्होंने कहा कि जो किसान इस स्कीम को अपनाएंगे उनको पंजाब सरकार की अलग अलग कृषि स्कीमों अधीन अलग अलग सुविधाएं देने में पहल देगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
पटियाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे