जागरण संवाददाता, पटियाला : बेसहारा पशुओं संबंधी समस्या को हल करने के लिए नगर निगम की स्पेशल टीम ने सड़कों से गोवंश पकड़कर गोशाला पहुंचाने को काम शुरू कर दिया है। इस मौके पर मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को पकड़ने के काम में देरी हुई है, लेकिन ये देरी कोरोना महामारी के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि निगम ने गोवंश को पकड़ने के लिए दस सदस्यों की स्पेशल टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को राघोमाजरा के श्री हनुमान मंदिर के बाहर से इस अभियान को शुरू किया गया और पहले दिन निगम की टीम ने 11 बेसहारा पशुओं को काबू कर चौरा रोड पर नगर निगम की गोशाला में पहुंचाया। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर लाल विश्वास, चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर व अन्य कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जल्द शुरू होगा नई गोशाला का निर्माण : मेयर
निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर इस समय करीब 15 सौ गोवंश है। निगम की चौरा रोड पर स्थित गोशाला में इस समय करीब पांच सौ गोवंश है। लेकिन इससे अधिक गोवंश को इसमें रख पाना संभव नहीं है। शहरवासियों की सुरक्षा को घ्यान में रखते हुए गांव असमानपुर में स्थित करीब 15 एकड़ पंचायती जमीन को लीज पर लेने के बाद उस पर गोशाला को स्थापित किए जाने का काम जल्द शुरू किया जाना है। इस नई गोशाला का दौरा करने के बाद पंचायती विभाग को जमीन की लीज जल्द जारी की जा रही है। इस नई गोशाला के तैयार होने से पहले शहर से पकड़े जाने वाले गोवंश को गांव गाजीपुर की गोशाला में पहुंचाया जाएगा। इस दौरान मेयर ने शहर में डेयरी कारोबारियों को अपील की कि वे अपने गोवंश को शहर की सड़कों पर न छोड़ें। निगम की स्पेशल टीम द्वारा काबू किए गए गोवंश को किसी कीमत पर वापस नहीं दिया जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे