Move to Jagran APP

किसान आंदोलन में महिलाओं की भूमिका सराहनीय : राजेवाल

संयुक्त किसान मोर्चो के सहयोग के साथ विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा रविवार को नाभा में महा पंचायत करवाई गई। इसमें खेती से सबंधित तीन नए कानूनों को रद किए जाने और कम से कम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन की हिमायत की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:37 PM (IST)
किसान आंदोलन में महिलाओं की भूमिका सराहनीय : राजेवाल
किसान आंदोलन में महिलाओं की भूमिका सराहनीय : राजेवाल

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : संयुक्त किसान मोर्चो के सहयोग के साथ विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा रविवार को नाभा में महा पंचायत करवाई गई। इसमें खेती से सबंधित तीन नए कानूनों को रद किए जाने और कम से कम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन की हिमायत की गई।

loksabha election banner

इस मौके विशेष पर संयुक्त किसान मोर्चो के मुख्य नेता बलवीर सिंह राजेवाल, तख्त श्री दमदमा साहब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह, मनरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन के सूबा प्रधान कसमीर सिंह गुदाईआ, आइडीपी केंद्रीय प्रधान करनैल सिंह जखेपल, डेमोक्रेटिक मिड डे मील चिल्ला फ्रंट पंजाब की प्रधान हरजिन्दर कौर लोपे, किसान मजदूर खुदकुशी पी़िजत परिवार समिति की नेता किरनदीप कौर झुनीर, निर्माण मजदूर यूनियन के नेता सुच्चा सिंह, मनरेगा फ्रंट पंजाब के •िाला प्रधान लखवीर सिंह, कृष्ण लुबाना, इम्पलायज फेडरेशन पंजाब के प्रधान कौर सिंह आदि ने शमूलियत की गई।

बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार तीनों ही कानूनों में हर संशोधन करने के लिए तैयार है, परन्तु कानूनों को वापस लेने से भाग रही है और अड़ियल व्यवहार अपना रही है। केंद्र की सरकार ने किसान आंदोलन को फेल करने के लिए सभी हथकंडे इस्तेमाल किए हैं, जिनमें में वह फेल हुई है। उन्होंने कहा कि मंडीकरण पहले ही सूबा सरकारों के दायरो में आता है, परन्तु केंद्र सरकार राज्यों के हक छीन कर मनमानी करने लगी है। तीनों ही खेती कानूनों के साथ अकेली खेती ने ही नहीं बल्कि इनके साथ सारी अर्थ व्यवस्था डूब जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन ने लोगों में भाईचारक सांझ मजबूत की है। इस आंदोलन में औरतों ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई है।

इस मौके तख्त श्री दमदमा साहब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह ने कहा कि किसानी आंदोलन से पंजाबियों का दुनिया में सत्कार बढ़ा है। पंजाबी लोगों की तरफ से शुरू किए आंदोलन की सारी दुनिया में प्रसंशा हो रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सबको इकठ्ठा होकर इस लड़ाई को जीतना चाहिए। इस मौके शिक्षा विकास मंच के प्रधान जगजीत सिंह नौहरा, वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसीएसन के नेता गुरप्रीत सिंह, लाल चंद सिरसीवाला, आईडीपी नेता गुरमीत सिंह थूही, फलजीत सिंह, तारा सिंह फग्गूवाला, तरलोचन सिंह, दर्शन सिंह धनेठा आदि भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.