Move to Jagran APP

बारादरी बाग में फ्लावर प्रदर्शनी और फूड फेस्टिवल

पंजाब सरकार के सभ्याचार और पर्यटन विभाग •िाला प्रशासन व इंडियन ट्रस्ट फार रुरल हेरिटेज एंड डेवल्पमैंट के सहयोग के साथ करवाए जा रहे सातवें पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल में आज चौथे दिन बारांदरी बा़ग में फ्लावर शो और फूड फेस्टिवल का आगाज किया ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 07:23 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 07:23 PM (IST)
बारादरी बाग में फ्लावर प्रदर्शनी और फूड फेस्टिवल
बारादरी बाग में फ्लावर प्रदर्शनी और फूड फेस्टिवल

जागरण संवाददाता, पटियाला

loksabha election banner

हेरिटेज फेस्टिवल में शुक्रवार को चौथे दिन बारादरी बाग में फ्लावर शो और फूड फेस्टिवल करवाया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय विदेश राजमंत्री परनीत कौर ने कहा कि फूल जहां मानवीय ¨•ादगी का अहम हिस्सा हैं, वहीं पर्यावरण को हराभरा और सुंदर रखने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने किसानों को भी न्योता दिया कि वह रिवायती कृषि के साथ-साथ फूलों की खेती को भी प्रथमिकता दें ।

उन्होंने प्रदर्शनी में पटियाला, श्री फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, लुधियाना के साथ अन्य शहरों से किसानों, नर्सरियों और आम लोगों की तरफ से लाए कट फ्लावर, फूलों के गहने, कैक्टस, साकुलैंटस, बोनसायी प्लांटस और अलग अलग तरह के गमलों की सजावट को देखा ।

इस मौके पर नगर निगम की तरफ से तैयार की गई सजावटी रेल में रखे गमले में लगाए अलग अलग किस्मों के फूल भी आकृष्ण का केंद्र रहे । इस मौके पर आइजी एएस राय की धर्म पत्नी अनूप्रीता राय, एसएसपी मनदीप ¨सह सिद्धू की धर्म पत्नी मनवीन सिद्धू और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास पूनमदीप कौर ने परनीत कौर का स्वागत किया ।

इस मौके पर पंजाब समाज भलाई बोर्ड की चेअरपर्सन गुरशरन कौर रंधावा, गुरमीत कौर रंधावा, डिप्टी मेयर विनती संगर, डिप्टी कमिशनर कुमार अमित, शहरी महिला कांग्रेस प्रधान किरन ढिल्लों, महिला काऊंसलर गुरिन्दर कौर कालेका, अमरबीर कौर बेदी, परनीत कौर, राजबीर कौर, मीनाक्षी ¨सगला, सरताज कौर, जसपाल कौर, आरती गुप्ता, अनीता गुप्ता, एसडीएम पातड़ा, पालिका अरोड़ा, डाकघर के सीनियर सुपरडैंट आरती वर्मा, सहायक कमिशनर (शिकायतें) इनायत, नगर निगम की संयुक्त कमिशनर हरकीरत कौर, सहायक कमिशनर अनुप्रिता जौहल और सिमरप्रीत कौर, ¨प्रसिपल डा. चिरंजीव कौर, ¨प्रसिपल मनिन्दर कौर और महारानी क्लब की मैंबर, डिप्टी डायरेक्टर बा़गबानी डा. स्वर्न ¨सह मान, अब्दुल वाहिद, गुरप्रीत ¨सह शेरगिल व श्री फतेहगढ़ साहिब और संगरूर जिले के वासी व अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

895 एंट्रियां पहुंची

प्रदर्शनी में अलग अलग वर्गों की 895 ऐंटरियां पहुंची जिनमें पहले और दूसरे स्थान पर आने वालों को इनाम बांटे गए । पटियाला ने 102, संगरूर ने 12, फतेहगढ़ साहिब ने 2, लुधियाना ने 2 व हरियाणा ने 1 इनाम हासिल किए हैं । सरकारी फ्लावर नर्सरी पटियाला, कुतबनपुर नर्सरी, न्यू जनता नर्सरी मलेरकोटला का बेहतर प्रदर्शन रहा ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.