जागरण संवाददाता, पटियाला
डकाला रोड पर स्थित भू¨पदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (बिप्स) स्कूल से एक्स्ट्रा क्लास लगाकर वापिस लौट रहे नौंवी कक्षा के एक छात्र पर उसके ही साथियों ने चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया है। घायल छात्र रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल है। डकाला पुलिस ने बयान दर्ज करके आगे की कारवाई शुरु कर दी है।
डकाला चौकी के हवलदार चमन लाल व बलबीर ¨सह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है कि बिप्स स्कूल के बाहर स्टूडेंट्स का झगड़ा हुआ है जिसमें चाकू चलने की सूचना है । झगड़े में घायल हुआ मोहम्मद कैफ रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल है । उसने बताया कि आजकल स्कूल में एक्स्ट्रा क्लासेस लग रही हैं। वे स्कूल में आया था और सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे स्कूल से बाहर निकला तो उसके ही साथियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दो विद्यार्थी व कुछ बाहरी युवकों ने उसे घेरकर पीटा और उस पर चाकू से हमला करके उसकी जांघ घायल कर दी । उसे रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हवलदार चमन लाल ने बताया कि उन्होंने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसमें उसने चाकू मारने की बात कही है। जांच जारी है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
पटियाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे