प्रकाश पर्व को समर्पित कविता और गीत विद्यार्थियों ने किए पेश
पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज के मीडिया विभाग ने प्रो. बलजिदर सिंह गिल के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया।

संस, राजपुरा (पटियाला) : पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज के मीडिया विभाग ने प्रो. बलजिदर सिंह गिल के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया। इसमें पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर केंद्रित कविता पाठ और गीत विद्यार्थियों ने पेश किए। इस मौके पर महान शहीद करतार सिंह सराभा को भी नमन किया गया। प्रेस दिवस संबंधी करवाए समागम के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर और पटेल कालेज के प्रिंसिपल डा. अश्वनी वर्मा ने मुख्य मेहमान के तौर शिरकत की। डा. अश्वनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस को समर्पित मीडिया विभाग के विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किए गए पोस्टरों का निरीक्षण भी किया। इससे पहले डायरेक्टर पटेल सोसायटी डा. सुखबीर सिंह थिद ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं और फलसफे मानवीय जीवन का मार्गदर्शन करती हैं। प्रो. बलजिदर सिंह गिल ने पत्रकारों के जीवन, संघर्ष और कार्य शैली का विस्तार में वर्णन किया। इस मौके पर प्रो. तरिशरनदीप सिंह ग्रेवाल, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. रमनदीप सिंह सोढी और प्रो. नवदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
Edited By Jagran