Move to Jagran APP

मुस्लिम भाईचारे ने गुरुद्वारा साहिब में रोजा खोलकर दिया अपसी सद्भाव का संदेश

आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत करने के उद्देश्य से शहीद बाबा दीप सिंह वेलफेयर सेवा सोसायटी ने एक अनूठी मिसाल पेश की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 05:57 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 05:57 PM (IST)
मुस्लिम भाईचारे ने गुरुद्वारा साहिब में रोजा 
खोलकर दिया अपसी सद्भाव का संदेश
मुस्लिम भाईचारे ने गुरुद्वारा साहिब में रोजा खोलकर दिया अपसी सद्भाव का संदेश

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत करने के उद्देश्य से शहीद बाबा दीप सिंह वेलफेयर सेवा सोसायटी ने एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने चल रहे पवित्र रमजान के महीने में मोहल्ला करतापुरा स्थित गुरुद्वारा कहूटा साहिब में मुस्लिम समुदाय के लोगों को रोजा खोलने का निमंत्रण दिया। निमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए मुस्लिम समुदाय ने गुरुद्वारा साहिब में नमाज अदा की और कीर्तन श्रवण किया। सोसायटी की ओर से रोजा खोलने का प्रबंध भी किया गया।

loksabha election banner

इस मौके पर सोसायटी के मुख्य सेवादार अमनदीप सिंह लवली ने बताया कि एक दूसरे से गहरे संबंध बनाने के लिए ही ये पहल की गई है। लवली ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की भाई मरदाना जी के साथ के सांझ तथा मियां मीर जी द्वारा श्री दरबार साहिब अमृतसर की नींव रखने वाली बड़ी आपसी सांझ को मुख्य रखते हुए सोसायटी ने यह प्रयास किया जोकि सफल रहा। इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों ने कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए अरदास की। इस मौके पर मुश्ताक अली, मोहम्मद सलीम, दिलशाद चौधरी, इरफान बबलू, मकबूल अहमद, मोहम्मद अनवर, जेली खान, याकुब मोहम्मद, मोहम्मद बशीर ने सेवा सोसायटी का आभार जताया। इस मौके कांग्रेस व्यापार सेल के सीनियर वाइस चेयरमैन हरिकृष्ण सेठ, गुरदित्त सेठ ने कार्य की सरहाना की।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार अमरजीत सिंह, हरमिदर सिंह, मंजीत सिंह कपूर, अमरजोत सिंह गोल्डी, अमनदीप सिंह मेहरा, सुखलीन सिंह सुखी, जसविदर पाल सिंह, दविदरपाल सिंह, जगदीप सिंह, हरनेक सिंह खन्ना, विपन कपूर, दविदर सिंह राजू, जसपाल सिंह, सुखचैन सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.