Move to Jagran APP

विधायक ने सीवर लाइन निर्माण का रखा नींवपत्थर

शहर की सिगला कालोनी सहित अन्य कालोनियों में सीवरेज लाइन का विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने नींवपत्थर रखा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 05:34 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 12:56 AM (IST)
विधायक ने सीवर लाइन निर्माण का रखा नींवपत्थर
विधायक ने सीवर लाइन निर्माण का रखा नींवपत्थर

संस, राजपुरा (पटियाला) : शहर की सिगला कालोनी सहित अन्य कालोनियों में सीवरेज लाइन का विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने नींवपत्थर रखा। इस दौरान कालोनी निवासियों ने उनके सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया। कंबोज ने कहा कि राजपुरा शहर का जितना विकास इन तीन वर्षो में हुआ है उतना पिछले तीस वर्षों में नही हुआ। शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि शहर के आसपास बनी कालोनियों में सीवरेज सिस्टम न के बराबर है। किसी भी विधायक ने इन कालोनियों की सार नहीं ली और बरसों से नारकीय जीवन जी रहे कालोनी वासियों के लिए सीवरेज लाइन का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। इसके लिए कैप्टन सरकार से सहयोग लिया जा रहा है इतना ही नहीं इलाके में 600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का काम शुरू करवाया गया है। शहर में बीते दो महीने में ही 35 करोड़ रुपये के विकास कार्य संपन्न करवाए गए हैं। शहरवासियों को दीपावली से पहले फव्वारा चौक का तोहफा देने के साथ ही दस हजार एलईडी लाइटें लगवाई गई हैं। जिससे सारा शहर जगमग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंबोज परिवार का एक ही सपना है कि राजपुरा को पंजाब का सबसे सुंदर शहर बनवाया जाएगा, इसके लिए वह दिन-रात एक कर रहे हैं। दस वर्षो में अकाली-भाजपा सरकार ने इलाके में कोई भी विकास का कार्य नहीं करवाया था, जिसके चलते उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के विकास कार्यों के लिए वह बार-बार मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह व सांसद पटियाला परनीत कौर से सहायता ले रहे हैं। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिला प्रधान निर्भय सिंह मिलटी, पीटीडीबी के वाइस चेयरमैन विनय निरंकारी, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान नरिदर शास्त्री, कांग्रेसी नेता जसविदर सिंह आहलूवालिया, सुशील अरोड़ा, यूथ शहरी प्रधान वरुण मुंडेजा, तरुण कटारिया, मुहब्बत बाजवा, पूरन चलानी, प्रेम डावरा, हरीश मुंजाल, जगदीश मुंजाल, भगवंत राय, साई दास, मनमोहन मेहता, गुरविदर सिंह, बलविदर सिंह मौजूद रहे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.