Move to Jagran APP

PRTC की AMD जीवनजोत कौर से कई अधिकार वापस, भ्रष्टाचार मामलों का किया था खुलासा

भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद पीआरटीसी एएमडी जीवनजोत कौर से कई अधिकार वापस ले लिए गए हैं। उनके पास न कोई फाइल जाएगी न वे पास कर पाएंगी और न देख पाएंगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 02:43 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 02:43 PM (IST)
PRTC की AMD जीवनजोत कौर से कई अधिकार वापस, भ्रष्टाचार मामलों का किया था खुलासा
PRTC की AMD जीवनजोत कौर से कई अधिकार वापस, भ्रष्टाचार मामलों का किया था खुलासा

पटियाला [प्रेम वर्मा]। PRTC के आर्थिक संकट के कारणों को उजागर करना और महकमे को नुकसान पहुंचाने वालों का खुलासा करना यहां की एएमडी को महंगा पड़ा गया। ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने बतौर एएमडी उनके सभी अधिकार वापस ले लिए। अधिकारिक तौर पर अब वह न तो कोई फाइल देख पाएंगी और न ही पास कर पाएंगी। कोई फाइल भी उनके पास नहीं जाएगी। एमडी खुद ही सभी फाइलों को देखेंगे और पास करेंगे। एएमडी का किसी भी मामले में कोई रोल नहीं रहेगा।

loksabha election banner

एएमडी व पीसीएस अधिकारी जीवनजोत कौर के ये सभी अधिकार इसलिए छीने गए क्योंकि उन्होंने वित्तीय रूप से नुकसान पहुंचाने वाली कमियों का खुलासा कर ऑडिट की मांग की थी। उन्हीं की मांग पर ऑडिट शुरू हुआ और कई मामलों में करोड़ों रुपये के बिल पास करने की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे। सूत्रों के अनुसार आठ महीने पहले ही चार्ज संभालने वाली इस महिला पीसीएस अधिकारी ने कर्फ्यू से पहले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भ्रष्टाचार करने वालों के नाम तक बता दिए थे। उसी का नतीजा हैं कि PRTC को मैनपावर मुहैया करवाने वाली कंपनी एसएस प्रोवाइडर को लगातार नोटिस भेज तीस लाख रुपये का हिसाब मांगा जा रहा है। इसी बीच पत्र जारी कर एएमडी से तीस लाख रुपये के मामले में सुनवाई का अधिकार भी वापस ले लिया गया। चर्चा है कि यदि अधिकार वापस न लिए जाते तो कई अधिकारी इस जांच के घेरे में फंस सकते थे।

इन बड़े मामलों का किया खुलासा

  • संगरूर बस डिपो निर्माण में छह करोड़ के बजट को दस करोड़ करवा उसे पास करवा दिया गया। पैसे भी ठेकेदार को चुकाए जा चुके।
  • टोल प्लाजा पर बसों को टोल फीस में फास्टैग में डिस्काउंट देने का दावा करने वाले बैंक के पास एक करोड़ रुपये फंसे।
  • सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने PRTC के नाम पर भर्ती फार्म बेच तीस लाख इक_ा किए लेकिन उन पैसों को जमा नहीं करवाया।
  • बठिंंडा व संगरूर में छात्रों के बस पास बनवाने के दौरान 50 लाख की गड़बड़ी।
  • बसों की चेकिंग के लिए किराए पर लगी टैक्सी के कारण हर साल एक करोड़ का खर्च लेकिन रिजल्ट बीस फीसद।

नंबर एक पर लाना ही मकसद : एएमडी

एएमडी जीवनजोत कौर का कहना है कि मेरा मकसद है कि महकमे को वित्तीय रूप से मजबूत करते हुए नंबर एक पर लाना। अधिकार वापस ले भी लें तो महकमे की भलाई की सोच को बदल नहीं सकते।

एमडी स्तर का मामला : चेयरमैन

चेयरमैन केके शर्मा का कहना है कि यह मामला एमडी के स्तर का है। उन्होंने ही इस पर कार्रवाई करनी है। बस स्टैंड संगरूर का मामला नियमों के अनुसार हल कर दिया है, ऑडिट टीम ने अपना काम पूरा कर दिया है।

नए अधिकार जल्द मिल जाएंगे : एमडी

एमडी जसकिरन सिंह का कहना है कि कुछ विभागीय बदलाव करने होते हैं। यह तो एमडी ऑफिस ने देखना है कि एएमडी को कौन से अधिकार देने हैं और किन अधिकारों को वापस लेना है। जल्द ही उनके नए अधिकारों की जानकारी उन्हें दे देंगे।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत के आठ साल बाद तक बेटे ने ली 92 लाख Pension, दो बार पेश किया फर्जी Living certificate

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, मामूली विवाद पर दर्ज केस के कारण बर्खास्त नहीं किया जा सकता कर्मचारी  

यह भी पढ़ें: बारिश की मार के बाद भी देश में रिकार्ड गेहूं उत्पादन, देखें किस राज्य का कितना योगदान 

यह भी पढ़ें: रियल जैसी होगी भाजपा की डिजिटल रैली, मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब देंगे नेता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.