जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने बुधवार को वीसी दफ्तर को ताला लगाकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दफ्तर के किसी भी अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया। उधर गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने रजिस्ट्रार दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य डा. निशान सिंह व डा. बलविदर सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा करती आ रही है। इसके चलते मुलाजिमों में रोष है। उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से मंगलवार को भी धरना दिया गया था, पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनदेखी के चलते मजबूरन संघर्ष को ओर तेज करना पड़ा। अगर इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मांगों को अनदेखा किया तो कमेटी अपने संघर्ष को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि स्टाफ को समय पर सैलरी व पेंशनर्ज को पेंशन तक नहीं मिल रही। न ही यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कोई उचित कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह यूनिवर्सिटी को तुरंत विशेष ग्रांट जारी करे। अध्यापक बोले-मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा
रजिस्ट्रार दफ्तर के आगे धरने पर बैठे गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक अध्यापकों का धरना लगातार जारी रहेगा। गेस्ट फैकल्टी अध्यापक यूनियन के प्रधान गुरदास सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी 12 महीने काम लेने की मांग को अनदेखा कर रहा है। यही कारण है कि अध्यापकों को मजबूरन अपना संघर्ष तेज करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द उनकी मांगे पूरी न की तो वे यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर रोष प्रदर्शन करेंगे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
पटियाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे