Move to Jagran APP

बढ़ रहा कोरोना, सैंपलिंग के लक्ष्य में पिछड़ रहा सेहत विभाग

जिले में जहां कोरोना वायरस एक बार फिर से सिर उठाने लगा है वहीं सेहत विभाग अपने रोजाना के सैंपल लेने के लक्ष्य से पिछड़ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 11:59 PM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 11:59 PM (IST)
बढ़ रहा कोरोना, सैंपलिंग के लक्ष्य में पिछड़ रहा सेहत विभाग
बढ़ रहा कोरोना, सैंपलिंग के लक्ष्य में पिछड़ रहा सेहत विभाग

जासं, पटियाला : जिले में जहां कोरोना वायरस एक बार फिर से सिर उठाने लगा है वहीं, सेहत विभाग अपने रोजाना के सैंपल लेने के लक्ष्य से पिछड़ रहा है। सेहत विभाग का रोजाना दो हजार सैंपल लेने का लक्ष्य है। लेकिन विभाग सिर्फ 1200 से 1600 तक ही सैंपल ले पा रहा है। बात करें अगर पिछले सात दिन की तो 14 हजार की सैंपलिग के लक्ष्य के मुकाबले विभाग मात्र 8593 सैंपल ही ले सका है। इस बारे में बात करने पर सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सैंपलिग बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सेहत विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की।

loksabha election banner

उधर, सेहत विभाग के अनुसार जिले में 1245 रिपोर्टों में से 25 कोविड पाजिटिव हैं। जिसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 16,833 हो गई है। वहीं, मिशन फतेह के अधीन जिले में 13 मरी•ा ठीक होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीज अब 16,071 हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 249 हैं। पाजिटिव 25 मामलों में से पटियाला शहर से 16, राजपुरा से चार, ब्लाक भादसों से एक, ब्लाक कौली से दो, ब्लाक हरपालपुर से एक और ब्लाक दूधनसाधां से एक केस है। सेहत विभाग की टीमों ने आज 1470 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं, जिसके साथ कुल सैंपल 3,50,776 लिए जा चुके हैं। उनमें जिले के 16,833 कोविड पाजिटिव हैं जबकि 3,31,640 नेगेटिव हैं। एक हफ्ते में सेहत विभाग द्वारा भरे सैंपल

तिथि सैंपल

17 फरवरी 1410

18 1280

19 1280

20 1250

21 403

22 1550

23 1470 कुल लक्ष्य -- 14000

हासिल किया --- 8593 यहां स्थिति चिंताजनक

11 हजार में से सिर्फ पांच हजार ने लगवाई पहली डोज

दूसरी बात जो चिताजक सामने आई है वो ये है कि सेहत विभाग के कर्मचारी यानी हेल्थ वर्कर ही कोविड का टीका लगवाने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। पहली डोज के लिए विभाग के पास 11 हजार से अधिक हेल्थ वर्करों के नाम आए थे और 16 जनवरी को कोविड की पहली डोज का टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया था। पहले फेज में 28 दिन में 11 हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाना था, लेकिन 16 जनवरी से अब यानी 23 फरवरी तक पांच हजार हेल्थ वर्करों ने ही टीका लगवाया है। साफ है कि खुद हेल्थ वर्कर ही टीका नहीं लगवा रहे हैं तो वे लोगों को क्या जागरूक करेंगे।

टीका लगवाना हर हेल्थ वर्कर की इच्छा पर निर्भर है। अगर वो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं तो विभाग उनको जबरदस्ती नहीं कर सकता है। उनको विभाग के पास आकर बताना होगा कि वे टीका नहीं लगवाएंगे।

डा. वीनू गोयल, जिला टीकाकरण अधिकारी मंगलवार को 632 ने लगवाया टीका

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरन अभियान के दौरान आज 632 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों ने कोविड का टीका लगवाया है। जिला टीककाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि सात सरकारी अस्पतालों में 63 सेहत और 267 फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए। कोविड की दूसरी डोज का टीका 302 सेहत स्टाफ ने लगवाया है, जिसके साथ जिले में अब तक कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने वालों की संख्या 9258 हो गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.