Move to Jagran APP

ATM लूट गिरोह के आठ शातिर गिरफ्तार, YouTube से ली थी दो भाइयों ने एटीएम काटने की Training

पुलिस ने अंतरराज्यीय ATM लुटेरा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो भाइयों ने यू ट्यूब से ATM काटने और उसमें से पैसे निकालने की ट्रेनिंग ली थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 02:20 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 05:18 PM (IST)
ATM लूट गिरोह के आठ शातिर गिरफ्तार, YouTube से ली थी दो भाइयों ने एटीएम काटने की Training
ATM लूट गिरोह के आठ शातिर गिरफ्तार, YouTube से ली थी दो भाइयों ने एटीएम काटने की Training

जेएनएन, पटियाला।  You tube पर ATM काटना सीखकर पटियाला के दो भाइयों हरनेक व हरचेत सिंह ने गिरोह बना लिया। गिरोह के आठ सदस्यों ने दो साल में पंजाब व हरियाणा में 20 ATM से कैश चोरी किए और लूटपाट की 14 और वारदातें की। पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार कर 8.25 लाख रुपये व हथियार बरामद किए हैैं। थाना सनौर में केस दर्ज करके आरोपितों का कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

loksabha election banner

गिरोह ने ATM से कैश उड़ाने की पटियाला में 13 वारदातें, रोपड़ में दो, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला व नवांशहर में एक-एक, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला में भी एक-एक वारदात को अंजाम दिया। इन घटनाओं में कुल कितने रुपये उड़ाए हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है। पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मानसा व लुधियाना में की गईं लूटपाट की 14 वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन हरमीत सिंह हुंदल, डीएसपी इन्वेस्टीगेशन कृष्ण कुमार पैंथे के नेतृत्व में सीआइए पटियाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।

सभी आरोपित पटियाला के रहने वाले

गिरोह के सरगना दो सगे भाई हरनेक सिंह उर्फ सीरा निवासी सनौर और हरचेत सिंह उर्फ गुरी निवासी आदर्श कालोनी बैक साइड थापर कॉलेज, उनके साथी मनिंदर सिंह उर्फ रोकी निवासी विकास नगर, बिक्रमजीत सिंह विक्की निवासी मझाल खुर्द थाना सदर, दिलराज सिंह उर्फ राज निवासी दीप नगर थाना त्रिपड़ी, अमृत सिंह निवासी बिलासपुर थाना सदर, परमवीर सिंह उर्फ भंगू निवासी आलोवाल थाना भादसो और गुरतेज सिंह उर्फ भट्टी निवासी रामगढ़ थाना पसियाणा (सभी जिला पटियाला) को गांव खासियां के सामने बंद पड़ी फैक्ट्री के नजदीक से गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों से बरामद सामान

गिरोह के सदस्यों से एक टवेरा व इंडिका कार, सात बाइक, एक राइफल व उसके कारतूस, एक देसी पिस्तौल व कारतूस, दो किरपाणें, ATM काटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रिक कटर, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, ATM उखाडऩे वाला पट्टा, हथौड़े, सब्बल, लोहे की रॉड आदि बरामद किए गए हैैं।

पुलिस टीम को दो लाख का इनाम व तरक्की

एसएसपी ने बताया कि डीजीपी ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को दो लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा एक सहायक थानेदार को लोकल रैंक थानेदार, एक हेड कांस्टेबल को लोकल रैंक सहायक थानेदार और एक सिपाही को बतौर सी-2 के तौर पर तरक्की दी जाएगी। टीम के अन्य पांच सदस्यों को डीजीपी कमाडेशन डिस्क देने की घोषणा की है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.