Move to Jagran APP

दो बुजुर्गो की मौत, 118 पॉजिटिव

पटियाला जिले में मंगलवार को कोरोना के 118 नए केस आए और दो बुजुर्ग महिला व पुरुष की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 12:28 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 12:28 AM (IST)
दो बुजुर्गो की मौत, 118 पॉजिटिव
दो बुजुर्गो की मौत, 118 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में मंगलवार को कोरोना के 118 नए केस आए और दो बुजुर्ग महिला व पुरुष की मौत हुई है। अब तक पॉजिटिव 3095 हुए व कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 130 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले मरीज 1938 हो गए हैं। अब जिला में 1101 एक्टिव केस हैं जो अपने घरों में आइसोलेट होने के अलावा पंजाबी यूनिवर्सिटी के साथ मेरीटोरियस स्कूल के कोविड केयर सेंटर सहित राजिदरा अस्पताल के आइयोलेशन वार्ड में उपचाराधीन हैं।

loksabha election banner

पॉजिटिव मरीजों पटियाला से 68, राजपुरा से 22, पांच नाभा, पांच समाना व 18 अलग-अलग गांवों से संबंधित हैं। उनमें सात पुलिस मुलाजिम, तीन हेल्थ वर्कर व दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में पटियाला के भरपूर गार्डन से 69 वर्षीय बुजुर्ग हैं जिन्हें ब्लड प्रेशर सहित सांस की तकलीफ थी। वह ज्ञानसागर अस्पताल में दाखिल था। इसके अलावा 68 साल की एक महिला जो पातड़ां के तुलसी नगर की रहने वाली थी, की भी मौत हुई है। सेहत विभाग की टीमों ने 1320 नए सैंपल लिए, जिसके साथ अब तक कुल टेस्ट 53233 हो गए हैं। इनमें 48015 नेगेटिव व 3095 पॉजिटिव रहे हैं। 1983 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

यहां से आए पॉजिटिव केस

पटियाला के राघोमाजरा से आठ, घेर सोढियां से सात, रतन नगर, अरोड़ियां स्ट्रीट, अनारदाना चौक, आर्य समाज चौक से तीन-तीन, न्यू ग‌र्ल्स हॉस्टल जीएमसी, विकास कॉलोनी, देसी मेहमानदारी, आजाद नगर, धोबियां वाली गली, एकता विहार, रणजीत नगर, पीपल वाली गली, तेजबा़ग कालोनी से दो-दो, बडूंगर, डॉक्टर कालोनी, मजीठियां एंक्लेव, पुराना लाल बाग, घुम्मण नगर, दशमेश नगर बी, प्रीत नगर, सेवक कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी, धीरू नगर, एसएसटी नगर, अमन विहार, आदर्श कॉलोनी, ओमैक्स सिटी, जरनल हरबखश एन्क्लेव, न्यू बिशन नगर, दशमेश नगर, राम नगर, निर्भय कॉलोनी, श्रीचंद मार्ग, एसएसटी नगर, अर्बन एस्टेट से एक-एक, राजपुरा की एपीजे कॉलोनी (अस्पताल) से पांच, ग्रीन सिटी-एक (नीलपुर) से चार, महेंदरगंज, धामौली रोड, माणकपुर से दो-दो, पंजीरी प्लांट, श्याम नगर, चौकी कस्तूरबा, पुराना राजपुरा, डालिमा विहार, न्यू दशमेश कालोनी और भक्त कालोनी से एक-एक, समाना के जैन मोहल्ला से दो, अमामगड़ मोहल्ला, खत्तरियां मोहल्ला, शहीद चौक से एक-एक, नाभा के थतेड़ा मोहल्ला सहित अलोहरां गेट, आपोआप स्ट्रीट, घुलाड़ मंडी और करतार कालोनी से एक-एक के अलावा 18 अलग अलग गांवों से केस रिपोर्ट हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.