Move to Jagran APP

सिविल सर्जन डा. सतिदर को लगेगी पहली वैक्सीन

कोरोना को हराने के लिए देश में शनिवार से देश में सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 11:58 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:58 PM (IST)
सिविल सर्जन डा. सतिदर को लगेगी पहली वैक्सीन
सिविल सर्जन डा. सतिदर को लगेगी पहली वैक्सीन

जागरण टीम, पटियाला/फतेहगढ़ साहिब : कोरोना को हराने के लिए देश में शनिवार से देश में सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। जिले में सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह पहला टीका लगवाकर कोरोना मुक्त पटियाला की शुरुआत करेंगे। जिले में कुल 15 जगहों पर टीकाकरण होगा लेकिन पहले दिन राजिदरा अस्पताल, माता कौश्लया अस्पताल व सद्भावना अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत होगी। जिले में कोरोना वैक्सीन 'कोवीशील्ड' की 11,080 डोज पहले फेज में आई है। पहले दिन हर सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सेहत विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि फिलहाल पहले 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए 300 लोगों को फोन के जरिए जानकारी दे दी गई है कि वे किस स्थान पर पहुंचें। इसी बीच आज देर शाम डिप्टी कमिश्नर ने तीन स्थनों पर तैयारियों का जायजा लिया। डीसी कुमार अमित ने बताया कि फिलहाल तीन स्थानों पर शनिवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत करने के बाद आगे जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सीएचसी स्तर के सेहत केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले के 20 सेहत केंद्रों पर 34 प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे जहां पर हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। फतेहगढ़ साहिब में पहुंची कोवीशील्ड की 4400 डोज

फतेहगढ़ साहिब में कोवीशील्ड की 4400 डोज पहुंची हैं। एसडीएम डा. संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, सब डिवीजन अस्पताल मंडी गोबिदगढ़, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चनार्थल कलां, इंडस अस्पताल पीरजैन व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खमाणों में वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। इसके बाद 18 व 19 जनवरी को इन पांचों जगहों के साथ साथ अमलोह, खेड़ा व बस्सी पठाना के कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों और देश भगत अस्पताल मंडी गोबिदगढ़ में वैक्सीनेशन होगी। अभियान को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक कोविन एप भी तैयार की गई है। इसमें सुविधा है कि लाभान्वित को टीकाकरण संबंधी जगह व समय की जानकारी दी जाएगी ताकि उसे कोई परेशानी न हो। इधर, आशा वर्करों ने किया वैक्सीन लगवाने का बायकाट

आशा वर्कर्स यूनियन की सदस्यों ने वैक्सीन का बायकाट करने की घोषणा की है। प्रदेश प्रधान संतोश कुमारी ने कहा कि वे कोविड के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर बनकर काम करती रहीं हैं, लेकिन फिर भी उनको हक के लिए अनदेखा किया गया है। पेमेंट की बात पर संबंधित एसएमओ, अधिकारी, कर्मचारियों से खरी खरी सुननी पड़ती है और कई कई महीने इंतजार के बावजूद भी पेमेंट नहीं मिलती है। इसलिए पंजाब की 28 हजार आशा वर्कर्स व फेसीलीटेटर कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बहिष्कार वैक्सीन को लेकर डर या खतरा होने के कारण नहीं बल्कि पंजाब सरकार के खिलाफ रोष स्वरूप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे वैक्सीन के काम में किसी भी प्रकार का सहयोग भी नहीं करेंगी। आशा वर्कर एवं फैसिलीटेटर यूनियन पंजाब की अध्यक्ष किरणदीप कौर पंजोला ने कहा कि आशा वर्करों को हरियाणा की तर्ज पर मान भत्ता दिया जाए। बाएं हाथ में लगाया जाएगा पहला टीका

कोरोना के दो टीके लगेंगे। पहला टीका बाएं हाथ में लगाया जाएगा, जबकि दूसरा टीका एक महीने बाद लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों को एसएमएस भेजकर जानकारी दी जाएगी। कोरोना का टीका लगने के बाद हर मरीज को 30 मिनट आब्जर्वेशन हाल में रहना ही होगा। किसी तरह के साइड इफेक्ट का पता इतने समय में चल जाएगा। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी रहेगी। पहली डोज के तीन घंटे बाद आएगा दूसरी का मेसेज

सेहत विभाग की तरफ से सेंटरों के मुताबिक कोविड पोर्टल में दर्ज लागइन आइडी दे दी गई है। जिन लोगों की पोर्टल में सीरियल वाइज एंट्री हुई है, उन्हें शनिवार की अप्वाइंटमेंट फिक्स करके शुक्रवार शाम तक वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर की जानकारी और समय पर पहुंचने का मसेज भेज दिया गया है। लाभपात्री को पहली डोज लगने के तीन घंटे बाद अगली डोज लगवाने के लिए एसएमएस उसी दिन आएगा, जिस दिन उसे पहली डोज लगेगी। कोई लाभपात्री वैक्सीन लगवाने के मैसेज को दो बार इग्नोर करता है और सेंटर पर जाकर वैक्सीन नहीं लगवाता तो उसकी पोर्टल से एंट्री रद हो जाएगी। कुछ बहुत जरूरी बातें

वैक्सीन लगवाने से पहले घर से कुछ खाकर आएं। फोटो आइडी प्रूफ साथ लेकर आएं। मोबाइल फोन पर आया मेसेज डिलीट न करें। वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन से पहले डाक्टर को यह बताना जरूरी

- किसी दवा, खाद्य पदार्थ आदि से आपको गंभीर एलर्जी तो नहीं है?

- आपको बुखार है। खून को पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं अथवा आपको ब्लीडिग संबंधी बीमारी है?

- आपकी इम्युनिटी कमजोर है और आप इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करने वाली कोई दवा तो नहीं ले रहे हैं?

- गर्भवती हैं अथवा प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं? ब्रेस्ट फीडिग करा रही हैं?

- कोविड-19 से बचाव के लिए कोई टीका पहले लगवा चुके हैं? एक वायल में पांच एमएम दवा, 10 लोगों को कवर करेगी

वैक्सीन में पहुंची वायल्स में पांच एमएल दवा है। एक लाभपात्री को एक बार में 0.5 एमएल डोज लगेगी। यानी एक वायल से करीब 10 लोगों को टीका लगेगा। वैक्सीन की एक वायल खुलने के बाद उसे दोबारा आइएलआर फ्रिज में नहीं रखा जाएगा। फिर उसे बाक्स में आइस पैक के साथ ही रखा जाएगा। जागरण अपील..

कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। सबसे अपील है कि भ्रम का वातावरण न बनाएं। सुनी-सुनाई बातों पर वैक्सीन के विरुद्ध भ्रम न फैलाएं। ऐसे प्रयासों से कोविड के विरुद्ध हमारी लड़ाई कमजोर होगी। हमें मिलकर यह लड़ाई लड़ना और जीतना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.